Budget 2024 expectations: नई सरकार का नया बजट आने वाला है. मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट. उम्मीद है कि इस बार का बजट अलग हो सकता है. क्योंकि, इस बार गठबंधन सरकार का बजट है. इसलिए मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स के लिए रास्ता खुल सकता है. टैक्सपेयर्स चाहता है टैक्स के बोझ से राहत. उम्मीद तो पूरी है. लेकिन, वित्त मंत्री वहीं हैं. सरप्राइज मिलेगा या फिर हर बार की तरह सिर्फ ग्रोथ पर ही फोकस होगा. क्या इनकम टैक्स (Income tax) के मामले में सरकार कोई बड़ा गिफ्ट ऑफर करेगी? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों का कहना है कि 22 जुलाई 2024 का बजट में कुछ खास हो सकता है. क्योंकि, ये चुनाव से बाद बनी गठबंधन सरकार की जिम्मेदारी भी होगी. क्योंकि, पिछले कई बजट में टैक्सपेयर्स खाली हाथ रहे हैं. टैक्सपेयर्स की विश पूरी होती है या नहीं ये वक्त बताएगा. फिलहाल चर्चा ये है कि जुलाई वाले बजट में 10 लाख रुपए तक की इनकम वालों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. 

इनकम टैक्स स्लैब में होगा बड़ा चेंज?

वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए बजट में इनकम टैक्स स्लैब में चेंज दिखाई दे सकता है. ये, एक खास सैलरी वर्ग के लिए हो सकता है. ओल्ड टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स के कुल 5 स्लैब हैं. इनमें 2.5 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री कैटेगरी में आती है. इसके बाद 2.5 लाख से 5 लाख रुपए तक की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स है. वहीं, 5 लाख से 10 लाख की आय पर सीधे 20 फीसदी टैक्स चुकाना होता है. 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगता है और 20 लाख से ऊपर की इनकम वालों को भी 30 फीसदी टैक्स चुकाना होता है. वहीं, न्यू टैक्स रिजीम में अभी तक 7 लाख रुपए तक की सैलरी टैक्स फ्री के दायरे में आती है.

इनकम टैक्स स्लैब में क्या होगा?

सूत्रों की मानें तो बजट में 10 लाख रुपए तक की इनकम वाला स्ट्रक्चर फोकस में होगा. इसमें बदलाव की संभावना है. अभी 10 लाख तक की सैलरी पर सीधे 20 फीसदी टैक्स लगता है. इस टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है. 10 लाख तक की इनकम पर 20 फीसदी टैक्स घटाकर 10 फीसदी किया जा सकता है. इसके अलावा 30 फीसदी वाले टैक्स स्लैब को बदलने पर भी विचार किया जा रहा है. 

15 लाख से ऊपर इनकम वालों का क्या?

ओल्ड टैक्स रिजीम हो या न्यू टैक्स रिजीम, दोनों में 15 लाख रुपए से ऊपर की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स है. लेकिन, अगर पुराने रिजीम में 30 फीसदी वाले टैक्स को कम किया जाता है या बदला जाता है तो न्यू रिजीम में भी इसका फायदा मिल सकता है. ऐसी संभावना है कि न्यू टैक्स रिजीम में भी 15 फीसदी के स्लैब को खत्म कर दिया जाए. 10 लाख तक सीधे 10 फीसदी और 10 से 15 लाख रुपए की इनकम पर सीधे 20 फीसदी टैक्स लगाया जाए. ऐसी स्थिति में 10 से 12 फीसदी स्लैब में आने वालों पर टैक्स का बोझ बढ़ेगा लेकिन, 10 लाख तक काफी बड़ी राहत मिल जाएगी. सूत्रों की मानें तो स्लैब को तोड़कर इसे ओल्ड रिजीम की तरह आकर्षक बनाने की कोशिश की जा सकती है.