Income Tax Refund Cyber Fraud: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2024 को खत्म हो चुकी है. सरकार को आईटी रिटर्न में असेसमेंट ईयर 24–25 के लिए जबरदस्त रिस्पांस मिला इस बार 7 करोड़ से अधिक रिटर्न की फाइलिंग हुई है. हालांकि, कई लोग अपन रिफंड प्रोसेस का इंतजार कर रहे हैं. अब इसी चीज का फायदा शातिर साइबर फ्रॉडस्टर उठाते नजर आते रहे हैं. भारत सरकार से जुड़े साइबर विंग Cyber Dost ने लोगों को इस बारे में आगाह किया है. 

Income Tax Refund Cyber Fraud: रिफंड के नाम पर आ रहा है ये फर्जी मैसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयकर रिटर्न फाइल की डेडलाइन खत्म होने के बाद जैसे-जैसे समय बीत रहा है लोगों को अपने रिफंड का इंतजार है. ऐसे ही मौके का इंतजार साइबर फ्रॉड कर रहे हैं. साइबर दोस्त के मुताबिक रिफंड लेने के लिए लोगों को मैसेज आ रहे है जिसमें लिखा है की आपका आयकर रिफंड प्रोसेस हो गया है रिटर्न की कुल राशि 15,490 रुपए है यह पैसे आपके खाते 5xxxxx6755 में क्रेडिट हों जाएगा. अगर ये सही नहीं है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर बैंक अकाउंट डीटेल को अपडेट कर सकते हैं.

Income Tax Refund Cyber Fraud: एक्सपर्ट्स का क्या है कहना

एक्सपर्ट्स का कहना है की फ्रॉडस्टर लोगों को लूटने के लिए नए हथकंडे अपनाते रहते हैं जिसके कारण आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता हैं हमारी लोगों से अपील है की वो इस तरह के मैसेज का ध्यान न दें. Cyber Dost ने लिखा, 'आयकर रिफंड से सावधन रहें! जालसाज ऐसे मैसेज भेज रहे हैं कि आपका रिफंड आ गया है. अपनी वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखने करे लिए हमेशा ऑफिशियल चैनल से पुष्टि करें और सतर्क रहें!'

Income Tax Refund Cyber Fraud: फ्रॉड से बचने के उपाय

आयकर रिफंड फ्रॉड से बचने के लिए आप ऑफर वाले मैसेज का रिप्लाई न करें. साथ ही किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. किसी से अपना डीटेल्स साझा न करें. संशय वाले लिंक्स पर आगे बढ़ने से बचे. इनकम टैक्स रिफंड वाले मेल और लिंक्स पर क्लिक न करें, यह आपको फर्जी वेबसाइट या ऐप पर रीडायरेक्ट करेगा जिससे फर्जीवाड़े का शिकार हो सकते हैं. सरकार का कहना है की किसी भी प्रकार से फ्रॉड का शिकार होने के बाद इसकी शिकायत तुरंत साइबर सेल के पोर्टल cybercrime.gov.in या 1930 नंबर पर कॉल कर रजिस्टर कराएं.