आपने ऐसी कई घटनाओं के बारे में सुना होगा, जब किसी कमजोर आर्थिक वर्ग के व्यक्ति को करोड़ों का टैक्स नोटिस मिला है, लेकिन क्या आपने 2 अरब रुपये से ज्यादा के टैक्स नोटिस के बारे में सुना है? उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिहाड़ी मजदूर के साथ ऐसी ही घटना हुई है. इस शख्स को उसके बैंक खाते में जमा दो अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये के संबंध में आयकर नोटिस भेजा गया है. टैक्स नोटिस को लेकर परिवार चिंता में है.

आयकर ऑफिस में पेश होना है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव के मूल निवासी शिव प्रसाद निषाद को कुछ दिन पहले यह नोटिस मिला था. निषाद ने कहा, ‘‘मैं एक मजदूर के रूप में काम करता हूं. मुझे एक बड़ी रकम का आयकर नोटिस मिला है, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.’’ नोटिस में निषाद को 20 अक्टूबर या उससे पहले बैंक खाते और लेनदेन के विवरण के साथ स्थानीय आयकर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. 

पैन कार्ड ने पैदा की मुश्किल

यह नोटिस गांव में चर्चा का विषय बन गया है लेकिन इसने निषाद परिवार को चिंता में डाल दिया है. निषाद ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले मेरा पैन कार्ड खो गया था. मेरा मानना ​​है कि किसी ने मेरे खाते में पैसे जमा करने के लिए इसका दुरुपयोग किया है.’’ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा, ‘‘मैंने लालगंज थाने के प्रभारी से मामले की जानकारी जुटाने को कहा है.’’ इस बारे में स्थानीय आयकर अधिकारियों से कोई बात नहीं हो सकी.

पैन कार्ड खो जाए तो क्या करें?

अगर आपका पैन कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपको सबसे पहले इसकी FIR करानी चाहिए. अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं, वहां FIR लिखाएं और उसकी एक कॉपी जरूर रख लें. इससे आपके पैन पर कोई संदिग्ध गतिविधि हो तो आपके पास सबूत हो कि आपका पैन चोरी हो गया है. आपको इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी देनी चाहिए. इसके लिए आपको नजदीकी पैन कार्ड ऑफिस जाना होगा, या आप ये काम ईमेल पर भी कर सकते हैं. इसके बाद आप डुप्लीकेट या e-PAN के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

(भाषा से इनपुट)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें