इनकम टैक्स का सहकारी बैंको पर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 1000 करोड़ के फर्जी खर्च का खुलासा
I-T Raids on cooperative banks: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Departmrnt) ने कर्नाटक के कुछ सहकारी बैंकों पर छापा मारकर 1,000 करोड़ रुपये के ‘फर्जी’ खर्च और कथित वित्तीय अनियमितताओं का पता लगाया है.
I-T Raids on cooperative banks: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Departmrnt) ने कर्नाटक के कुछ सहकारी बैंकों पर छापा मारकर 1,000 करोड़ रुपये के ‘फर्जी’ खर्च और कथित वित्तीय अनियमितताओं का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं.
आयकर विभाग को संदेह था कि ये बैंक ‘अपने ग्राहकों की विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं के धन को इस तरह से इधर-उधर कर रहे हैं, ताकि उन्हें कर देनदारियों से बचाया जा सके.’’ इसके बाद इन बैंकों के 16 परिसरों में तलाशी 31 मार्च को शुरू की गई थी. सीबीडीटी ने बयान में कहा कि तलाशी के दौरान 3.3 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और दो करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए.
सीबीडीटी, आयकर विभाग के लिए प्रशासनिक निकाय है. बोर्ड ने कहा, ‘‘जब्त किए गए सबूतों से पता चला है कि ये सहकारी बैंक विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न काल्पनिक संस्थाओं के नाम पर जारी किए गए धारक चेक को भुनाने में शामिल थे.’’ इन व्यावसायिक संस्थाओं में ठेकेदार, रियल एस्टेट कंपनियां आदि शामिल हैं और इस तरह के धारक चेक को भुनाने में केवाईसी मानदंडों का पालन नहीं किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें