Budget 2024 New Tax Regime: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को बजट पेश कर दिया. वित्त मंत्री ने बजट ऐलान में इनकम टैक्स  प्रावधानों में कुछ बदलावों की घोषणा करते हुए मिडिल क्लास और सैलरीड क्लास को राहत देने की कोशिश की है.  इसके अंतर्गत वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के टैक्स स्लैब में बदलाव किए हैं. इस बदलाव के बाद अब सैलरीड टैक्सपेयर्स की 7.75 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी. हालांकि, ओल्ड टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) में किसी तरह की कोई राहत नहीं दी गई है. नई आयकर व्यवस्था के अंतर्गत टैक्स के नए स्लैब 1 अप्रैल, 2024 (आकलन वर्ष 2025-26) से प्रभावी होंगे. 

New Tax Regime Slab में बदलाव

पुराना स्लैब पुरानी दर नया स्लैब नई दर
0-3 लाख 0% 0-3 लाख 0%
3-6 लाख 5% 3-7 लाख 5%
6-9 लाख 10% 7-10 लाख 10%
9-12 लाख 15% 10-12 लाख 15%
12-15  लाख 20% 12-15 लाख 20%
15 लाख से ज्यादा 30% 15 लाख से ज्यादा 30%

New Tax Regime में क्या फायदा?

  • 7 लाख की इनकम पर 5% टैक्स
  • 5% के हिसाब से 20 हजार का टैक्स
  • सेक्शन 87A के तहत 20 हजार रुपये माफ
  • सैलरीड पर्सन को 75 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन फायदा
  • सैलरीड क्लास की 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री होगी

स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 फीसदी बढ़ाकर 75,000 रुपये करने और नई कर व्यवस्था के तहत कर स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव बजट गया.  वित्त मंत्री की इन घोषणाओं को नौकरीपेशा लोगों के हाथ में कुछ और पैसा देने की कोशिश माना जा रहा है. इससे खपत को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है.

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में किये गये बदलावों से नई कर व्यवस्था अपनाने वाले कर्मचारियों को 17,500 रुपये तक की टैक्स बचत हो सकती है. सैलरीड कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये सालाना करने का प्रस्ताव किया गया है.