Budget 2024: कैपिटल गेन्स पर बड़ा फैसला, LTCG, STCG को लेकर बदले नियम; जान लें पूरी डीटेल
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैपिटल गेन्स को तर्कसंगत और सरल बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स की दर (STCG) 20 फीसदी होगी. कुछ फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर LTCG की दर 12.5 फीसदी होगी.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2024 (Union Budget 2024) में कैपिटल गेन्स को तर्कसंगत और सरल बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. नए बदलाव आज (23 जुलाई) से लागू हो गए. हालांकि आज की ट्रेडिंग पर कोई असर नहीं होगा. शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स की दर (STCG) 20 फीसदी होगी. कुछ फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर LTCG की दर 12.5 फीसदी होगी. अनलिस्टेड बॉन्ड्स, डिबेंचर्स पर कैपिटल गेन्स लगेगा.
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में ऐलान किया कि कुछ निश्चित फाइनेंशियल एसेट्स पर STCG टैक्स को बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. अभी यह 15 फीसदी है. अन्य फाइनेंशियल एसेट्स पर 15 फीसदी शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स बरकरार रखा गया है.
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स LTCG को लेकर दो बड़े बदलाव किए गए हैं. पहला, LTCG की छूट की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दी गई है. टैक्स रेट को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया. यह नियम सभी फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल एसेट्स पर लागू होगा.
होल्डिंग पीरियड में बदलाव
लिस्टेड फाइनेंशियल एसेट्स के लिए होल्डिंग पीरियड 12 महीने से ज्यादा होने पर यह LTCG के अंतर्गत आएगा. जबकि अनलिस्टेड और नॉन फाइनेंशियल एसेट्स के लिए LTCG की अवधि 2 साल कर दी गई है. अनलिस्टेड बॉन्ड्स, डिबेंचर, डेट म्यूचुअल फंड्स और मार्केट लिंक्ड डिबेंचर पर कैपिटल गेन इन्वेस्टर के इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक लगेगा.