बजट में मिडिल क्लास को मिलेगी राहत! ₹12 लाख तक आय वालों को टैक्स में रियायत मुमकिन
Budget 2024: सूत्रों के मुताबिक, इस बार बजट में मिडिल क्लास को राहत मिल सकती है. 12 लाख रुपये तक आय वालों के लिए टैक्स में रियायत का ऐलान हो सकता है.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आगामी 23 जुलाई को आम बजट 2024 पेश करेंगी. बजट से हर आदमी को कुछ न कुछ उम्मीद है. खासकर मिडिल क्लास लंबे समय से टैक्स में रियायत की उम्मीद कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस बार बजट में मिडिल क्लास को राहत मिल सकती है. 12 लाख रुपये तक आय वालों के लिए टैक्स में रियायत का ऐलान हो सकता है.
टैक्स स्लैब में बदलाव संभव
सूत्रों के मुताबिक, 9-12 लाख रुपये तक वेतनभोगियों के लिए टैक्स रेट में कमी की जा सकती है. अभी इस स्लैब में 15 फीसदी की दर से टैक्स लगता है. उस स्लैब को सरकार कम करने का प्लान कर रही है. उम्मीद है कि बजट में टैक्स स्लैब में कटौती का ऐलान हो सकता है.
अगर यह ऐलान होता है, तो एक बड़ा बूस्ट मिडिल क्लास को मिलेगा. क्योंकि सरकार पहले ही 7.5 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं वसूलती है. जबकि मिडिल क्लास को लेकर एक डिमांड थी कि उसे राहत दी जाए क्योंकि पिछले कई सालों में इनकम टैक्स के मोर्चे पर कोई राहत नहीं मिली है. हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि रियायत वाले सभी बदलाव न्यू टैक्स रिजीम में ही होंगे.
स्टैंडर्ड डिडक्शन में हो सकता है इजाफा
सूत्रों का कहना है कि बजट में या तो टैक्स स्टैब में बदलाव किया जा सकता है या स्टैंडर्ड डिडक्शन में इजाफा किया जा सकता है. अभी टैक्सपेयर्स को 50,000 रुपये तक स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलता है. हालांकि बजट की पूरी तैयारी हो चुकी है. हलवा सेरेमनी भी हो चुकी है. बजट की छपाई शुरू हो गई है. बता दें, सरकार न्यू टैक्स रिजीम को बढ़ावा देने की कोशिश में है.