Budget 2024 Income Tax Slabs: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2024 का ऐलान किया है. इसमें वित्‍त मंत्री ने टैक्‍सपेयर्स को बड़ी राहत दी है. वित्‍त मंत्री ने न्‍यू टैक्‍स रिजीम में नए स्‍लैब का ऐलान किया है. इसके बाद नए टैक्स रिजीम में सैलरीड कर्मचारियों की 17,500 रुपये तक इनकम टैक्स में बचत होगी. साथ ही वित्‍त मंत्री ने स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन सैलरीड और पेंशनर्स के लिए स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट में इजाफा किया है. हालांक‍ि, वित्‍त मंत्री निर्मला सीमारमण ने ओल्‍ड टैक्‍स रिजीम के टैक्‍स स्‍लैब और टैक्‍स रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.  

New Tax Regime: Income Tax Slab for FY24-25

स्‍लैब बजट ऐलान के बाद टैक्‍स रेट 
0-3 लाख Nil
3-7 लाख 5%
7-10 लाख 10%
10-12 लाख 15%
12-15 लाख 20%
15 लाख से ज्‍यादा 30%

4 करोड़ सैलरीड और पेंशनर्स को राहत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम में सैलरीड कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दी है. दूसरी ओर, पेंशनर्स के लिए फैमिली पेंशन पर डिडक्शन 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया है. 

इनकम टैक्स एक्ट की होगी समीक्षा 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए यह भी कहा कि सरकार TDS चूक के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) लेकर आएगी. ऐसे अपराधों के लिए समझौते को सरल और युक्तिसंगत बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मार्थ ट्रस्ट के लिए दो टैक्स छूट व्यवस्थाओं को एक में मिला दिया जाएगा.

इसके अलावा, वित्त वर्ष 2022-23 में 58 फीसदी टैक्स सरलीकृत टैक्स सिस्टम से आया है.  सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि दो-तिहाई से ज्यादा व्यक्तियों ने नई आयकर व्यवस्था का लाभ उठाया है. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि क्रेडिट, ई-कॉमर्स, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून, एमएसएमई सेवा वितरण और शहरी शासन के लिए डीपीआई ऐप विकसित किए जाएंगे.