रिपोर्ट : अंकित तिवाड़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयकर विभाग (Income Tax) कर चोरी रोकने के लिए ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है, जिसमें IT इंस्‍पेक्‍टर टैक्‍सपेयर के ITR की फेसलैस स्‍क्रूटनी (Faceless Scrutiny) करेगा. इसके लिए बाकायदा इलेक्‍ट्रॉनिक असेसमेंट प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है. जयपुर में इस समय देशभर के TDS आयकर आयुक्‍त जुटे हैं. वे यहां 16वें अखिल भारतीय TDS सम्मेलन में हिस्‍सा लेने आए हैं.

दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के बाद सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने बताया कि फेसलैस स्क्रूटनी पर तेजी से काम चल रहा है. इस कॉन्‍फ्रेंस में TDS वसूली में इजाफे, टैक्‍स सिस्‍टम को सरल बनाने के प्रावधानों, नए कानूनों सहित TDS वसूली में आ रही परेशानी को दूर करने पर मंथन होगा.

क्‍या है ई असेसमेंट

इस अभियान का मकसद ई-असेसमेंट स्कीम टैक्सपेयर्स के लिए है. स्कीम के तहत असेसमेंट ऑनलाइन होगा. IT विभाग असेसी से 'ई-संवाद' करेगा. असेसी यानि जिसके टैक्स का मूल्यांकन होना है. विभाग टैक्सपेयर को ऑनलाइन नोटिस भेजेगा. टैक्सपेयर को भी ऑनलाइन जवाब देना होगा. टैक्सपेयर को सेंटर या IT विभाग नहीं जाना होगा.

देशभर के 45 बड़े अधिकारी मौजूद

पीके दास ने कहा कि फेसलैस स्क्रूटनी पर तेजी से काम हो रहा हैं. देशभर से 45 आयकर आयुक्त इस कांफ्रेंस में भाग ले रहे हैं. राजस्थान से अब तक 7,317 करोड़ रुपये TDS के रूप में प्राप्त किए हैं. नए करदाताओं के शामिल होने की स्पीड भी बेहतर हैं. इस वर्ष 7.42 लाख नए करदाता शामिल होने की उम्मीद हैं.

सीबीडीटी सदस्य ने बताया कि राजस्थान से इस बार 37.02 लाख आयकर रिटर्न भरे गए हैं. यह देश मे दूसरे स्थान पर हैं. टीडीएस मिसमैच की समस्या कम हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं. फेसलैस असेसमेंट आयकर विभाग को नई दिशा देगा.

राजस्थान लक्ष्य पूरे करने में आगे

राजस्थान की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नीना निगम ने कहा की राष्ट्रीय स्तर की TDS कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का जिम्मा हमारे लिए गर्व की बात है. इस कॉन्फ्रेंस से हमारे सामने आ रही विभिन्न समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही TDS संकलन में तेजी का प्रोत्साहन भी मिल सकेगा.

नीना निगम ने कहा कि टीडीएस रिटर्न कलेक्शन राजस्थान से तय लक्ष्य के मुकाबले 8 फीसदी अधिक रहा है. इस बार भी लक्ष्य से अधिक करने का प्रयास है. सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने भी राजस्थान के टैक्स कलेक्शन की प्रगति पर संतोष जताया.

नए प्रावधान तय करेंगे दिशा

आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष में TDS कलेक्शन में इजाफे पर फोकस कर रहा है. इसके लिए तकनीकी संसाधनों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही कर वसूलने की प्रक्रिया में सरलीकरण पर भी जोर दिया जा रहा है. दो दिवसीय इस बैठक में देशभर के टीडीएस आयकर आयुक्त मंथन कर आयकर विभाग के टैक्स कलेक्शन में इजाफे की नई दिशा तय करेंगे.