इनकम टैक्स विभाग ने नौकरीपेशा लोगों को दी बड़ी सहूलियत, ITR फॉर्म में किया ये बदलाव
आयकर विभाग ने नौकरीपेशा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ITR फार्म 1 में बदलाव किए हैं. इस फार्म को पहले से काफी सरल बना दिया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में आपके लिए आयकर रिटर्न भरना काफी आसान हो जाएगा. ITR फार्म 1 में बदलाव को ले कर जी बिजनेस की ये रिपोर्ट.
आयकर विभाग ने नौकरीपेशा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ITR फार्म 1 में बदलाव किए हैं. इस फार्म को पहले से काफी सरल बना दिया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में आपके लिए आयकर रिटर्न भरना काफी आसान हो जाएगा. ITR फार्म 1 में बदलाव को ले कर जी बिजनेस की ये रिपोर्ट.
ITR फार्म 1 को भरते समय इन बातों का रखें ध्यान
आयकर रिटर्न ITR फार्म 1 भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि फार्म भरने में किसी तरह की गलती न हो. इसके लिए फार्म खोलते ही फॉर्म भरने के निर्देशों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही फार्म भरना शुरू करें.
पहले से भरी हुई जानकारी जांच लें
निर्देश पढ़ने के बाद आपको फॉर्म के पार्ट A में जाएं. यहां पर सामान्य जानकारियों पर जा कर जांच लें. यहां आपके बारे में सामान्य जानकारियां जैसे पैन नम्बर, पता, आपकी कुल कितनी आय है, आयकर कितना बन रहा है, आयकर में छूट कितनी मिल रही है. ये सभी जानकारियां आपके सामने आ जाएंगी. आपको बस इन जानकारियों को जांच लेना है.
आपके टैक्स के संबंध में जानकारी फार्म में मौजूद होगी
अब तक आपको कितना टैक्स कट चुका है ये जानकारी आपके फार्म में दी गई है. इसी के करीब आपको एक विकल्प दिया गया है जहां आप अपने किसी और तरह का टैक्स भने का आपको विकल्प मिलेगा. यहां से सीधे आप अपने अतिरिक्त टैक्स की जानकारी भर सकेंगे. यहां आपका कितना रिफंड बनता है यह भी जानकारी दी जाएगी.
हिन्दी में भी फार्म भरने का विकल्प
गौरतलब है कि ITR फार्म 1 पहले जहां सिर्फ अंग्रेजी में ही होता था अब आपको हिन्दी में भी फार्म भरने का विकल्प मिलेगा. ऐसे में आयकरदाताओं को फार्म भरने में काफी सहूलयित होगी.