Income Tax Return: आयकर विभाग के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक, टैक्सपेयर्स को 1.67 लाख करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है. पिछले दिनों 1.87 करोड़ से ज्यादा रकम इनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. इसमें से 59,949 करोड़ रुपये पर्सनल इनकम टैक्स और 1,07,099 करोड़ रुपये कॉर्पोरेट टैक्स के लिए रिफंड किए गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?

टैक्सपेयर्स रिफंड के स्टेटस की जांच करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

- www.incometax.gov.in पर जाएं.

- यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

- 'ई-फाइलिंग' पर क्लिक करें और 'आयकर रिटर्न' चुनें.

- 'फाइल रिटर्न देखें' पर क्लिक करें.

- आईटीआर का डिटेल स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आईटी फंड के ट्रांसफर न होने पर क्या कर सकते हैं?

- टैक्सपेयर्स incometax.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं

- वो आईटी विभाग द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर 1800-103-4455 का भी उपयोग कर सकते हैं. इस नंबर पर कार्य दिवसों (Weekdays) में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं.

- इसके अलावा आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

रिटर्न की आखिरी तारीख

सरकार ने जनवरी में कारोबारी साल 2021-22 के लिए कंपनियों के मामले में आयकर रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी. वहीं 2020-21 के लिये कर ऑडिट रिपोर्ट और ‘ट्रांसफर प्राइसिंग ऑडिट रिपोर्ट’ जमा करने की समय सीमा 15 फरवरी है.

1.67 लाख करोड़ रुपये का रिफंड 

इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि एक अप्रैल 2021 से 7 फरवरी 2022 के बीच उसने 1.87 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1.67 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के रिफंड जारी किए. 59,949 करोड़ रुपये का रिफंड 1,85,65,723 मामलों में जारी किए गए हैं तो 1,07,099 करोड़ कॉरपोरेट टैक्स रिफंड 2,28,100 में जारी किए गए हैं. वहीं 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए 28,704.38 करोड़ रुपये के 1.48 करोड़ मामलों में रिफंड जारी किया गया है.