ITR TDS Refund: रिटर्न फाइल करने के बाद अभी तक नहीं आया टीडीएस रिफंड, ऑनलाइन ऐसे करें चेक
ITR TDS Refund: अगर आपने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आईटीआर भर दिया है और आपको अभी तक टीडीएस रिफंड नहीं मिला है तो नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ITR TDS Refund: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ज्यादातर लोग आईटीआर यानी कि इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Return) भर चुके हैं. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख वैसे तो 31 जुलाई 2022 है लेकिन इस तारीख के बाद जिन लोगों ने आईटीआर (ITR) भरी है, उन लोगों को पेनाल्टी भरने के साथ आईटीआर भरना होगा. बता दें कि आईटीआर भरने के बाद अलग-अलग लोगों का टीडीएस रिफंड भी बनता है, जो आमतौर पर आईटीआर भरने के बाद 15-20 दिन के अंदर आयकरदाता (Income Tax Return) को मिल जाता है. हालांकि कुछ मामलों में ऐसा भी होता है कि आपको आईटीआर तो भर जाता है लेकिन रिफंड नहीं आता. रिफंड का स्टेटस पता करना बहुत आसान है. यहां आप ऑनलाइन स्टेटस (Online Status of TDS Refund) के जरिए टीडीएस रिफंड के स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिफंड का स्टेटस
इस दूसरे तरीके से भी चेक कर सकते हैं स्टेटस
- https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर विजिट करें
- बॉटम एरिया में जाकर PAN और एसेसमेंट ईयर को भर दें
- कैप्चा कोड को फिल करें और प्रोसिड कर क्लिक कर दें
- इसके बाद आपको आपके टीडीएस रिफंड का स्टेटस दिखने लगेगा
ITR-U से सरकार को हुई करोड़ों की कमाई
बता दें कि अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने आईटीआर-यू (ITR-U) फॉर्म भर दिया है, जिससे केंद्र सरकार को 28 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई हो चुकी है. ये नया आईटीआर फॉर्म है, जिसे आईटीआर-अपडेटेड कहा जाता है. जिन टैक्सपेयर्स को अपने आईटीआर में कुछ बदलाव करने की जरूरत महसूस होती है, वो आईटीआर-यू फॉर्म (ITR-Updated) भरते हैं. इस वित्त वर्ष में लाखों टैक्सपेयर्स ने आईटीआर-यू भरा है, जिससे सरकार को काफी अच्छी कमाई हुई है. बता दें कि इस साल बजट में इस आईटीआर-यू फॉर्म की घोषणा कर दी गई थी.