इनकम टैक्स विभाग ने दी ये चेतावनी, सावधानी नहीं बरती तो अकाउंट हो जाएगा खाली
आयकर विभाग ने लोगों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वे किसी भी तरह के आयकर रिफंड के मैसेज को बड़ी सावधानी से पढ़ें. कई ठग आयकर रिफंड दिए जाने की बात ईमेल या एसएमएस के जरिए आम करदाताओं को भेज कर उनसे ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं.
इनकम टैक्स विभाग लोगों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वे किसी भी तरह के रिफंड के मैसेज को बड़ी सावधानी से पढ़ें. कई ठग आयकर रिफंड दिए जाने की बात ईमेल या एसएमएस के जरिए आम करदाताओं को भेज कर उनसे ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
आयकर विभाग की ओर से बताया गया है कि आयकर विभाग किसी भी करदाताओं से न तो कोई OTP मांगता है और न ही किसी तरह का पिन या बैंक खाते की जानकारी मांगता है. ऐसे में यदि कोई आपको आयकर रिफंड देने की बात कह कर आपसे संवेदनशील जानकारी मांग रहा है तो वह आपको ठगने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में इस तरह के मेल या मैसेज का जवाब बिलकुल भी न दें.
कैसे पहचानें की मेल असली है या नकली
यदि आपको लगता है कि आयकर विभाग से आपको कोई मेल आया है तो सबसे पहले आप उस मेल के डोमेन नेम को बेहद सावधानी से पढ़ें. ठग आयकर विभाग की मेल आईडी से मिलती जुलती आईडी का प्रयाग करते हैं. फर्जी मेल में स्पेलिंग गलत होगी या मेल के हेडर में गलती होगी.
यदि ऐसा मेल मिले को क्या करें
यदि आपको कोई ऐसा संदेह पैदा करने वाला मेल मिले तो उस मेल में दिए गए अटैचमेंट को बिलकुल न खोलें. उसमें कोई सॉफ्टवेयर हो सकता है जा आपकी जानकारी चुरा सकता है. इस तरह के लिंक को खोलने से भी बचें. इस तरह का लिंक यदि आप खोलते हैं और उसमें आपसे आपका बैंक खाता नम्बर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड नम्बर जैसी कोई जानकारी मांगी जाती है तो ये जानकारी बिलकुल उपलब्ध न कराएं.