अगर आपके पास यह मैसेज आया है कि ITR फाइलिंग की तारीख बढ़ गई है तो यह खबर आपके लिए है. इनकम टैक्‍स विभाग ने साफ किया है कि रिटर्न भरने की तारीख नहीं बढ़ाई गई है. सोशल मीडिया पर चल रहा मैसेज गलत है. इस मैसेज में कहा गया है कि इनकम टैक्‍स विभाग ने तारीख 1 महीना आगे बढ़ा दी है. जबकि इनकम टैक्‍स विभाग का कहना है कि रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्‍त है न कि 30 सितंबर 2019.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CBDT ने ट्वीट कर सभी टैक्‍सपेयर को खबरदार किया है. ट्वीट में साफ है कि ITR फाइलिंग की तारीख 31 अगस्‍त ही रहेगी. इसलिए टैक्‍सपेयर कल तक हर हालत में अपना रिटर्न फाइल कर दें. 

CBDT के मुताबिक सोशल मीडिया पर ITR फाइलिंग को लेकर एक मेसेज वायरल हो रहा है. उस पर बिल्‍कुल ध्‍यान न दें. टैक्‍सपेयर तय तारीख तक रिटर्न फाइल कर दें. 

इस झूठे मैसेज के साथ CBDT के नाम से फर्जी लेटर भी अटैच किया गया है. इसमें लिखा है कि टैक्‍सपेयर कुछ कारणों से तय समय में ITR नहीं भर पा रहे हैं, इसलिए ITR फाइलिंग की तारीख 31 अगस्‍त से बढ़ाकर 30 सितंबर की जाती है.