इनकम टैक्‍स फाइल करने के बाद अब लोगों को रिफंड का इंतजार है. इसको लेकर तमाम लोगों के मोबाइल पर 'Income Tax Refund Due' के मैसेज भी आ रहे हैं. अगर आपके मोबाइल पर भी ऐसा कोई मैसेज आ जाए तो उस पर यकीन न करें क्‍योंकि ये मैसेज आयकर विभाग आपको नहीं भेज रहा है. हाल ही में नोएडा साइबर सेल पुलिस ने इस मामले में लोगों को आगाह किया है.

जानिए क्‍या है मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा के साइबर सेल पुलिस ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि अगर इस तरीके का कोई भी मैसेज आपको रिसीव हो और उसमें किसी भी नंबर पर बात करने के लिए कहा जाए तो तो भूलकर भी ये गलती न करें, वरना आप लुट जाएंगे. पुलिस की तरफ से ऐसे मैसेज को पूरी तरह से इग्‍नोर करने की चेतावनी दी गई है. 

मैसेज भेजकर हो रहा साइबर फ्रॉड

साइबर सेल की तरफ से चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि कुछ दिनों से एक मैसेज/लिंक वायरल किया जा रहा है. इस मैसेज में साइबर अपराधी आपको Income Tax Refund Due बताकर एक नम्बर देकर या तो बात करने को कहा जाता है या फिर कोई लिंक भेजा जाता है और लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती है. इस तरह के किसी भी मैसेज/लिंक से आप सावधान रहें. ये मैसेज इनकम टैक्‍स विभाग नहीं बल्कि साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों की तरफ से भेजा जा रहा है.

एक गलती से खाली हो सकता है अकाउंट

इस मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त साइबर विवेक रंजन राय ने बताया कि कि लगातार ऐसे मैसेज लोगों को मिल रहे हैं, जिनमें एक लिंक होता है कि अगर आपका इनकम टैक्स रिटर्न ड्यू है तो आप इस लिंक पर क्लिक करें और अपनी डीटेल्स को फिल करें. ऐसा करते ही लोग फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं और उनका अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे मैसेज को पूरी तरह से इग्नोर करें.