विजय माल्या की कंपनी के शेयर खरीदने वालों को आयकर विभाग की चेतावनी, जानें क्या कहा
आयकर विभाग ने आम निवेशकों को ये शेयर खरीदने से बचने को कहा है.
आयकर विभाग ने विजय माल्या की कंपनी के शेयर खरीदने को लेकर आम निवेशकों को आगाह किया है. वित्त मंत्रालय की दो एजेंसी ने विजय माल्या से पैसा वसूली के लिए उसकी कंपनी में उसके शेयरों को बेचने को लेकर अधिसूचना जारी किया है. इसमें विभाग ने आम लोगों को ऐसे शेयर जो विजय माल्य की कंपनी से जुड़े हों, उसे न खरीदने के लिए आगाह किया है.
बीते 29 सितंबर को ऋण रिकवरी ट्रिब्यूनल-2 (DRT) ने बेंगलुरु में यूनाइटेड रेसिंग और ब्लडस्टॉक ब्रीडर्स लिमिटेड में माल्या के होल्ड वाले 42.52 लाख शेयरों की ई-नीलामी की अधिसूचना जारी की थी.
आयकर विभाग ने गुरुवार को आम निवेशकों को ये शेयर खरीदने से बचने को कहा है. इसमें कहा गया है कि अगर आप ये शेयर खरीदते हैं तो किसी भी जोखिम के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे. विभाग ने यह भी कहा कि शेयरों की ई-नीलामी 30 अक्टूबर को होगी.
ऋण रिकवरी ट्रिब्यूनल के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन शेयरों की बिक्री 24.52 करोड़ रुपये के एक लॉट के रूप में होगी. इसका मतलब हुआ कि प्रत्येक 41.52 करोड़ शेयर 59.07 रुपये की दर पर बेचे जाएंगे. साथ ही ट्रिब्यूनल का यह भी कहना है कि अगर ई-नीलामी सफल नहीं हुआ तो 31 अक्टूबर को मैन्युअल नीलामी की जाएगी.