इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बांट रहा है रिफंड, आपका पैसा आया क्या, ऐसे चेक करें अपना अकाउंट
पिछले साल 22.30 लाख रिफंड सिर्फ इसलिए नहीं दिये गए क्योंकि, करदाता का या तो पता गलत था या अकाउंट नंबर गलत था या उनका अकाउंट बंद हो गया था.
जिन लोगों ने समय पर अपने आयकर रिटर्न (Income Tax Return) जमा किए थे, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब उनके रिफंड (Tax Refund) लौटा रहा है. और यह काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है. नवंबर तक 2.10 करोड़ लोगों को 1,46,272.8 करोड़ रुपये के रिफंड दिए जा चुके हैं. जबकि पिछले साल इसी दौरान 1.75 करोड़ लोगों को 1,19,164.7 करोड़ रुपये का रिफंड दिया गया था.
रिफंड रिटर्न प्रोसेसिंग का काम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPC) करती है. इस साल 4.70 करोड़ रिटर्न (ITR) प्रोसेस किए गए जो पिछली बार के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा हैं. रिफंड देने का काम इस साल इतनी तेजी से चल रहा है कि 68 फीसदी रिफंड 30 दिन में ही दे दिए गए थे.
रिफंड का पैसा टैक्सपेयर के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है. इस समय 20.76 लाख रिफंड पेंडिंग हैं. इन रीफंड को देने के लिए इनकम टैक्स विभाग करदाता को मेल और मैसेज कर रहा है ताकि वह अपने इनकम टैक्स रिटर्न को एक बार फिर से वेरीफाई और कर लें.
बैंक खातों और पते में गड़बड़ी
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के मुताबिक, पिछले साल 22.30 लाख रिफंड सिर्फ इसलिए नहीं दिये गए क्योंकि, करदाता का या तो पता गलत था या अकाउंट नंबर गलत था या उनका अकाउंट बंद हो गया था, हालांकि बाद में विभाग ने बार-बार संपर्क कर उन्हें रिफंड दिया.
देखें Zee Business LIVE TV
अगर आपका रिफंड भी अभी तक नहीं आया है तो एक बार अपना खाता नंबर और पता फिर से चेक कर लें, कहीं उनमें कुछ गलती तो नहीं है.
अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न भरा है और अभी तक अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं तो समझ लीजिए आपके खाते या पते में कहीं न कहीं कोई गड़बड़ जरूर है. इसलिए इनकम टैक्स विभाग के मैसेज का इंतजार न करें और तुरंत ही अपनी तरफ से इस समस्या को दूर कर कर लें.
(रिपोर्ट- भूपेंद्र सोनी/ नई दिल्ली)