आज के वक्त में बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं कई तरह के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बाजार में मौजूद हैं. हर जरूरत के हिसाब से कम से कम एक क्रेडिट कार्ड इस वक्त मौजूद है. पेट्रोल के लिए, मूवी के लिए, खाने-पीने के लिए, घूमने के लिए और शॉपिंग के लिए... हर कैटेगरी के लिए क्रेडिट कार्ड की भरमार है. इन तमाम क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक, ट्रैवल बेनेफिट से लेकर रिवॉर्ड प्वाइंट्स तक मिलते हैं. आइए जानते हैं वो 3 खास बातें, जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप अपने क्रेडिट कार्ड का अधिक से अधिक फायदा उठा सकते हैं.

1- अपनी जरूरत के हिसाब से ही लें क्रेडिट कार्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ये देखिए कि आपका अधिक खर्च किस काम के लिए होता है. उसके बाद उसी के हिसाब से क्रेडिट कार्ड लें. अगर आपका ट्रैवलिंग में बहुत ज्यादा खर्च होता है तो आप पेट्रोल वाला या ट्रैवल वाला क्रेडिट कार्ड लें. अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं तो शॉपिंग वाला कार्ड लें. इस तरह आप उस कार्ड पर अधिक से अधिक रिवॉर्ड प्वाइंट कमा सकेंगे. अगर आप ट्रैवल वाला कार्ड लेकर उससे कपड़े खरीदेंगे या पेट्रोल भरवाएंगे, तो कम फायदा मिलेगा.

2- रिवॉर्ड प्वाइंट्स का खेल भी समझना है जरूरी

क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं ये तो सभी जानते हैं, लेकिन कई लोग ये नहीं समझते कि अलग-अलग तरह की ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट भी अलग-अलग मिलते हैं. जैसे कुछ कार्ड पर डाइनिंग में आपको 100 रुपये खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड प्वाइंट मिल सकते हैं. वहीं बाकी चीजों पर हर 100 रुपये पर 2-4 रिवॉर्ड प्वाइंट ही मिलेंगे. कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए यह उल्टा हो सकता है. तो कार्ड लेते वक्त यह भी देखें कि आपकी जरूरत के हिसाब से आपको किस कार्ड पर अधिक रिवॉर्ड प्वाइंट मिल रहे हैं. 

अगर आपको पहले से ही पता होगा कि कहां रिवॉर्ड प्वाइंट ज्यादा मिल रहे हैं, तो आप वहां अधिकतर खर्च क्रेडिट कार्ड से करेंगे. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ये भी जान लें कि एक रिवॉर्ड प्वाइंट के बदले क्या मिलता है. कुछ बैंक 4 रिवॉर्ड प्वाइंट पर 1 रुपये देते हैं तो कुछ का हिसाब-किताब अलग होता है. कुछ तो रिवॉर्ड प्वाइंट के बदले को रिडीम करने के लिए सिर्फ शॉपिंग का ऑप्शन देते हैं, वह पैसे नहीं देते. वहीं जो रिवॉर्ड प्वाइंट के बदले पैसे देते हैं, वह रिडीम करने का भी कुछ चार्ज लेते हैं.

3- त्योहारों की सेल में डील्स पर नजर रखें

क्रेडिट कार्ड का असली फायदा उठाना है तो त्योहारों के दौरान तमाम क्रेडिट कार्ड पर आने वाली डील्स का ध्यान रखें. इस दौरान आपको किसी कार्ड से खरीदारी पर 5 फीसदी तो किसी से 10 फीसदी तो किसी से 15-20 फीसदी तक का डिस्काउंट या कैशबैक मिलता है. ऐसे मौकों पर आप अपनी जरूरत के सामान को इन क्रेडिट कार्ड्स की बदौलत बहुत सस्ते में पा सकते हैं. वहीं ऐसे मौकों पर नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलता है, जिसका भी आप फायदा उठा कते हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि यह ऑफर बहुत ही कम वक्त के लिए होते हैं तो समय रहते फायदा उठा लें.