ICICI Bank ने करोड़ रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट की जमा दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. जमा दरों में की गई यह बढ़ोतरी 15 नवंबर 2018 से प्रभावी हो जाएगी. टर्म डिपॉजिट की जमा दरों में की गई यह बढ़ोतरी नॉन-रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) और नॉन-रेजिडेंट एक्‍सटर्नल (NRE) टर्म डिपॉजिट्स पर भी प्रभावी होगा. जमा दरों में इस बढ़ोतरी के साथ ही ICICI Bank अब 2 से लेकर 3 साल तक तक के टर्म डिपॉजिट पर सबसे अधिक 7.50 फीसदी का ब्‍याज देगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Bank के सीनियर जनरल मैनेजर और रिटेल लाइबिलिटीज ग्रुप के हेड प्रणव मिश्रा ने कहा कि वित्‍तीय बाजार की मौजूदा अस्थिरता के इस दौर में हमने देखा है कि ग्राहकों का रुझान ऐसे फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की तरफ है जहां ब्‍याज दरें बेहतर हैं, लिक्विडिटी है और सुनिश्चित रिटर्न मिल रहा है. 2-3 साल के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर हम सबसे अधिक 7.5 फीसदी की जमा दर ऑफर कर रहे हैं. वरिष्‍ठ नागरिकों को इस अवधि के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.

 

 

वरिष्‍ठ नागरिकों को सभी अवधि के टर्म डिपॉजिट पर मिलेगा 0.5 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज

ICICI Bank विभिन्‍न अवधि के टर्म डिपॉजिट ऑफर करता है इसमें 7 दिन से 14 दिनों जितने कम समय का टर्म डिपॉजिट भी शामिल है. इसके अलावा विभिन्‍न मैच्‍योरिटी वाले टर्म डिपॉजिट पर वरिष्‍ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज दिया जा रहा है. टर्म डिपॉजिट इंटरनेट बैंकिंग और iMobile ऐप के जरिए भी शुरू किया जा सकता है.

15 नवंबर से ICICI Bank की टर्म डिपॉजिट की ब्‍याज दरें