क्‍या आप भी इस त्‍योहारी सीजन में कार खरीदने की प्‍लानिंग कर चुके हैं और बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं? अगर हां तो यह खबर आपके काफी काम की है. ICICI बैंक ने अपने बचत खाताधारकों के लिए प्री-अप्रूव्‍ड कार लोन की सुविधा शुरू की है. अगर आप ICICI बैंक के बचत खाताधारक हैं तो इसका लाभ उठा सकते हैं. अपने इस ऑफर के तहत ICICI बैंक कार की ऑन-रोड प्राइस का 100% लोन दे रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 लाख तक की कार के लिए ICICI बैंक 4 घंटे में देगा लोन

ICICI बैंक के बचत खाताधारक इस ऑफर के तहत 20 लाख रुपये तक की कार खरीद सकते हैं. बैंक आपको 4 घंटे के भीतर लोन की राशि वितरित करेगा. इस ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए ICICI बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक और प्रमुख - रिटेल सिक्योर्ड एसेट्स रवि नारायणन ने कहा कि ICICI बैंक हमेशा अपने ग्राहकों को सुविधा के सबसे उच्च स्तर पर सबसे तेजी से संभव गति से नए उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. यह स्‍पेशल ऑफर भी उत्सव के सीजन के दौरान ग्राहकों की खुशियों में बढ़ोतरी करने की हमारी कोशिश के अनुरूप है.

ये है ICICI बैंक से कार लोन लेने की प्रक्रिया

कार लोन लेने के लिए ग्राहकों को सिर्फ इतना ही करना है कि वे देशभर में स्थित किसी भी ऑटोमोबाइल डीलर के यहां जाएं, वहां जाकर अपनी पसंद की कार को चुनते हुए अपनी खाता संख्या के साथ अपने प्री-अप्रूव्‍ड लेान के बारे में जानकारी हासिल करें और जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को भरते हुए सिर्फ कुछ घंटों के अंदर लोन हासिल करें.

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक ICICI बैंक की किसी भी शाखा में संपर्क कर सकते हैं या अपनी ऋण संबंधी योग्यता जांचने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5676766 पर एसएमएस करें CAR. इसके बाद वे किसी भी कार डीलर के यहां जाकर कुछ ही घंटों के भीतर अपनी पसंद की कार को खरीद सकते हैं.