क्‍या आपका Home Loan चल रहा है? Car Loan की किस्‍त टालना चाहते हैं? Personal Loan या Credit Card की EMI चुकाने के पैसे नहीं हैं? इन सवालों को टालने के लिए आप भी EMI 3 महीने के लिए टालने की सोच रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाइए. देश के सभी बैंक लगातार अपने कर्ज किस्त भुगतान में दी गई राहत चाहने वाले ग्राहकों को सतर्क कर रहे हैं. SBI के बाद HDFC बैंक, ICICI बैंक ने कहा है कि ठग EMI भुगतान में 3 महीने की दी गयी राहत का फायदा उठा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनके मुताबिक ठग खुद को बैंक अधिकारी बताकर ग्राहकों से संपर्क कर रहे हैं और वे EMI राहत योजना का लाभ उठाने में मदद की बात कर रहे हैं. इस तरह से वे ग्राहकों से बैंकिंग की जानकारियां जुटाकर उन्हें चूना लगा रहे हैं. 

एक बैंक अधिकारी के मुताबिक वे (ठग) ऐसे समय में सक्रिय हो गये हैं जब लोग संकट में घिरे हुए हैं और राहत चाह रहे हैं. कुछ ग्राहकों से शिकायतें पाने के बाद कई बैंकों ने ग्राहकों को SMS भेजकर उन्हें इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिये सतर्क कर रहे हैं.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों से कहा है कि साइबर अपराधी और ठग नये तरीके से लोगों को चूना लगा रहे हैं. इसे लेकर सतर्क और जागरुक रहिये. बैंक के मुताबिक इस तरीके में ग्राहकों के पास फोन आता है और उनसे कहा जाता है कि ईएमआई भुगतान टालने के लिये OTP बतायें. जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं, आपके खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं.

ICICI बेंक, HDFC बैंक और Yes बैंक समेत कई अन्य बैंकों ने भी ग्राहकों को इसी तरह के SMS और Email भेजकर सतर्क किया है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली महामारी के मद्देनजर लोगों को नकदी की कमी के संकट से बचाने के लिये विभिन्न बैंकों ने ग्राहकों को 3 महीने तक कर्ज की किस्तें चुकाने से छूट (Moratorium) दी है. 

Zee Business Live TV

ऐसे हो रही ठगी

> Cyber ठग आपको बैंक इम्‍प्‍लाई बनकर कॉल करेगा. वह बताएगा कि RBI की 3 महीने की किस्‍त टालने की छूट आपको कैसे मिलेगी.

> आपको भरोसे में लेने के लिए वह आपकी जन्म तिथि (DoB), Aadhaar नंबर, पता आदि का वेरिफिकेशन कराने का दिखावा करेगा. 

> इसके बाद पेंडिंग EMI को टालने के बारे में विस्तार से बताएगा. वह यह भी कहेगा कि किसी से भी अपने Credentials शेयर मत करिएगा.

> आपका भरोसा जीतने के बाद वह आपको ऑनलाइन फॉर्म भेजेगा. फॉर्म में कार्ड नंबर, CVV, Card Expiry date जैसे विवरण मांगेगा. फिर वह > आपसे OTP बताने को कहेगा, जो आपके नंबर पर आएगा.

> अगर आपने गलती से भी उसे OTP बताया तो वह लेनदेन के जरिए आपके खाते से पैसे उड़ा लेगा.