Aadhaar card में नंबर लिंक होने के बाद भी अगर ओटीपी नहीं आ रहा है तो करें ये काम!
Aadhaar card: आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है लेकिन फिर भी ओटीपी नहीं मिलने से परेशान हैं. तो जानिए कि आप कैसे इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
Number update
Number update
Aadhaar card: कई ऑफिशियल काम ऐसे हैं जहां आपको अब आधार कार्ड की जरूरत होती है, और आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होना भी जरूरी है. लेकिन कई बार देखा जाता है कि आधार कार्ड (Aadhaar card) नंबर से लिंक होने के बाद भी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आपको रिसीव नहीं होता है. इसके कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन यहाँ आपके ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपने पहले ही अपना नंबर लिंक कर दिया था तो जो ओटीपी है वो पहली बार पुराने नंबर पर ही जाएगा.
ऐसे में अगर आप mAadhar एप का उपयोग करने का भी सोचते हैं तो आप नहीं कर पाएंगे क्योंकि उसके लिए भी आपका आधार कार्ड नंबर से लिंक होना जरूरी है. आप इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने आधार कार्ड से नया नंबर लिंक कर सकते हैं.
आधार में नया नंबर जोड़ने का तरीका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. आधार रजिस्ट्रेशन सेंटर पर जाएं.
2. सेंटर से आप आधार करेक्शन फॉर्म लें.
3. फॉर्म में अपनी सारी जानकारी सही-सही भरें.
4. यहां आपको फॉर्म की फीस 25 रुपए देना होगी.
5. फीस जमा करते ही आपको रसीद में स्टेटस चेक करने के लिए एक नंबर मिल जाएगा.
6. तीन माह के अंदर आपका आधार मोबाइल से लिंक हो जाएगा.
7. आपका नंबर लिंक होते ही नंबर पर ओटीपी आएगा.
8. उस ओटीपी के इस्तेमाल से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
9. आधार से नया मोबाइल नंबर लिंक होने का स्टेटस UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी जान सकते हैं.
10:30 AM IST