PhonePe से कभी भी, कहीं भी देश के किसी भी बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं पैसा, जानिए प्रोसेस
डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) अपने यूजर्स को मनी ट्रांसफर करने के लिए एक बेहद ही आसान प्लेटफॉर्म देता है, जहां से आप भारत के किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
How to transfer money from PhonePe to Bank Account: आज के इस डिजिटल इंडिया युग में आम आदमी की जिंदगी पहले के मुकाबले काफी ज्यादा आसान हो गई है. मौजूदा तकनीक ने हमारे ज्यादातर कामों को इतना आसान बना दिया है कि अब हम अपने कई जरूरी कामों को कहीं भी और कभी भी निपटा सकते हैं. खासतौर पर डिजिटल इंडिया ने बैंकिंग के क्षेत्र में जबरदस्त क्रांति की है. पहले जब हमें किसी के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने होते थे तो हमारे पास ब्रांच जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था लेकिन अब हम कहीं भी और कभी भी किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते में चुटकियों में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. आज हम यहां आपको मनी ट्रांसफर का एक शानदार और बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं.
PhonePe के जरिए किसी भी बैंक खाते में आसानी से ट्रांसफर किए जा सकते हैं पैसे
बैंक से जुड़े अब कई जरूरी कामों के लिए हमें ब्रांच में घंटों धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि बैंक से जुड़े ज्यादातर काम अब हम घर बैठे ही निपटा लेते हैं. भारत में सेवाएं देने वाला डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) अपने यूजर्स को मनी ट्रांसफर करने के लिए एक बेहद ही आसान प्लेटफॉर्म देता है, जहां से आप भारत के किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. PhonePe के जरिए पैसा ट्रांसफर करना काफी आसान है. यहां हम आपको फोनपे से किसी भी बैंक खाते में मनी ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
फोनपे से बैंक खाते में मनी ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस
- PhonePe के जरिए मनी ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर PhonePe ऐप खोलना होगा.
- ऐप के होम पेज पर आपको Transfer Money सेक्शन में दिख रहे To Bank/UPI ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको + आइकन पर क्लिक करना है और उस बैंक को चुनना है जिसमें आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं.
- बैंक चुनने के बाद अब आपको वो अकाउंट नंबर डालना है, जिसमें आप पैसा भेजना चाहते हैं.
- इसके बाद अब आपको उस खाताधारक का नाम डालना है, जिसके खाते में आप पैसा भेजना चाहते हैं. इसके साथ ही आपको खाताधारक के बैंक का IFSC कोड भी डालना होगा.
- यहां आपको खाताधारक का मोबाइल नंबर और निक नेम डालने का भी ऑप्शन मिलेगा. जिसे भरना अनिवार्य नहीं है.
- सारी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद अब आपको Confirm पर क्लिक करना है और जितनी राशि भेजनी है, वो राशि डालनी है.
- राशि डालने के बाद आपको Send पर क्लिक करना है. Send पर क्लिक करने के बाद आपको अपना PhonePe का UPI Pin डालना होगा.
- UPI Pin डालने के बाद सब्मिट करते ही आपके बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे और कुछ ही देर बाद सामने वाले शख्स के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.
बताते चलें कि PhonePe से किसी व्यक्ति के बैंक खाते में भेजे गए पैसों का विवरण जानने के लिए आप View History पर जा सकते हैं.