जब जागो तभी सवेरा…यह लाइन जीवन में नई शुरुआत के साथ-साथ बचत की शुरुआत के लिए भी एकदम सटीक बैठती है. आमतौर पर नई नौकरी मिलते ही हम छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में लग जाते हैं. भविष्य के लक्ष्यों का ध्यान उस वक्त नहीं होता. लेकिन जब पैसों की आकस्मिक जरूरत पड़ती है तब हमें अपने गलती का एहसास होती है कि काश पहले से ही रकम जुटाना शुरू किया होता तो आज ऐसी स्थिति न होती. ऐसे में हम सब को बेहतर कल के लिए आज से बचत की शुरुआत कर देनी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी SIP में निवेश के जरिए भविष्य के लिए अच्छी रकम इकट्ठा करना चाहते हैं और आपको म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करना है वो भी अपनी पसंद की, तो चलिए जानते हैं...

सबसे पहले समझते हैं कि कैसे करें SIP?

  • SIP में निवेश करने के लिए सबसे पहले KYC की औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. इसके लिए आपकी जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे PAN कार्ड, एड्रेस प्रुफ, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक की डिटेल्स की आवश्कता होगी.
  • फिर जिस म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने की मंशा है उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर आपको बेसिक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि वगैरह भरकर पैन कार्ड, एड्रेस प्रुफ और फोटो की सॉफ्टकॉपी अपलोड करनी होगी. 
  •  
  • डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए वीडियो कॉल का अप्वॉइंटमेंट लेना होगा और वीडियो कॉल के दौरान अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड भी दिखाना होगा. प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपनी पसंदीदा म्यूचुअल फंड स्कीम को चुन सकते हैं. 
  • नया अकाउंट रजिस्टर करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. यहां सभी जानकारी देने के बाद आईडी पासवर्ड भी चुनना होगा. साथ ही बैंक डीटेल्‍स भी देने होंगे. रजिस्‍ट्रेशन पूरा होने और फंड हाउस की ओर से कंफर्मेशन मिलने के बाद आप निवेश करना शुरू कर सकते हैं.

सबसे अच्छी SIP कैसे चुने?

  • इसके लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले ये समझें कि आपका लक्ष्‍य क्‍या है. मतलब आप SIP छुट्टी, घर के डाउन पेमेंट, या रिटायरमेंट के लिए बचत करने के लिए, किस कारण से शुरू करना चाहते हैं. अब जो भी आपका लक्ष्‍य है, उस लक्ष्‍य को पूरा करने के हिसाब से आपको SIP में पैसा लगाना होगा, ताकि आपके हिसाब से बेहतर रिटर्न मिल सके. SIP की शुरुआत 500 रुपए से की जा सकती है.  
  • म्‍यूचुअल फंड में निवेश के लिए सबसे पहले बेस्‍ट म्‍यूचुअल फंड की दावेदारी करने वाले शीर्ष दावेदारों की लिस्‍ट बनाएं. उनकी तुलना करें और देखें की आपकी जरूरतों को कौन पूरा कर रहा है. उनकी हिस्‍ट्री, एक्‍सपेंस रेश्‍यो, फंड मैनेजर हिस्‍ट्री आदि की तुलना करें. इससे आपको अपनी जरूरत के हिसाब से बेस्‍ट SIP का चुनाव करने में काफी मदद मिलेगी. इस काम में आपकी सबसे अच्छी मदद फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट कर सकता है.