UAN तो एक है, लेकिन दो से ज्यादा हैं EPF Account, कैसे करेंगे मर्ज? जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
How to Merge Two EPF Accounts नौकरी बदलने के साथ नई कंपनी आपका नया अकाउंट खोल देती है. ऐसे में एक UAN के अंतर्गत आपके कई सारे ईपीएफ अकाउंट हो जाते हैं. इन अकाउंट को जब तक मर्ज न किया जाए, आपका सारा बैलेंस एक जगह नहीं दिखेगा.
अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं और अब तक कई नौकरियां बदल चुके हैं तो ये खबर आपके लिए है. जब कोई व्यक्ति एक कंपनी को छोड़कर दूसरी कंपनी में जाता है तो नियोक्ता की ओर से उसका ईपीएफ अकाउंट ओपन किया जाता है. कई बार कर्मचारी को ये गलतफहमी रहती है कि उसका UAN नंबर एक है तो उसका ईपीएफ अकाउंट भी एक ही होगा. लेकिन ऐसा नहीं है, नौकरी बदलने के साथ नई कंपनी आपका नया अकाउंट खोल देती है.
ऐसे में एक UAN के अंतर्गत आपके कई सारे ईपीएफ अकाउंट हो जाते हैं. इन अकाउंट को जब तक मर्ज न किया जाए, आपका सारा बैलेंस एक जगह नहीं दिखेगा. अगर आप भी अपने ईपीएफ अकाउंट को मर्ज करना चाहते हैं, तो आसानी से घर बैठे इस प्रोसेस को कंप्लीट कर सकते हैं. यहां जानिए इसके बारे में-
EPF अकाउंट को मर्ज करने का तरीका
- अकाउंट को मर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद सर्विसेज के सेक्शन पर जाएं और For Employees पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया पेज खुलेगा. यहां आपको One Employee - One EPF Account वाले ऑप्शन पर जाना होगा.
- इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग-इन करना होगा.
- इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमें आपको पुराने ईपीएफ अकाउंट की डीटेल्स दिखेगी.
- फिर ईपीएफ अकाउंट नबंर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद आपका ईपीएफ अकांउट मर्ज का आवेदन पूरा हो जाएगा.
- आपके करंट एंप्लॉयर को उसे अप्रूव करना होगा. जिसके बाद EPFO आपके पुराने अकाउंट को नए अकाउंट में मर्ज कर देगा.
यूएएन एक्टिव होना जरूरी
ईपीएफ अकाउंट को मर्ज करने के लिए आपके यूएएन नंबर को एक्टिवेट करना बेहद जरूरी है. अगर आपको अपना यूएएन नंबर नहीं पता है, तो वो भी आप पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां नीचे की ओर दाहिनी तरफ आपको Important Links में Know your UAN का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें. ओटीपी से वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपको नाम, जन्म तिथि, आधार/पैन/सदस्य आईडी और कैप्चा वगैरह डीटेल्स डालने होंगे. फिर Show My UAN Number पर क्लिक करें, आपका UAN आपके सामने होगा.
02:55 PM IST