अगर आप ऑटो ड्राइवर, डिलीवरी बॉय, टायर पंचर बनाने वाले समेत अन्य मजदूर वर्ग के लोगों के लिए खुशखबरी है. सरकार असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए 2 लाख रुपए तक की हेल्थ इंश्योरेंस देती है. इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. लेकिन इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आपकी जानकारी ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर हो. इससे आपको जरूरत के समय में फ्री में 2 लाख रुपए तक की बीमा कवर मिलेगा.

ई श्रम कार्ड बनवाने की आसान प्रक्रिया

  • ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब नया पेज खुलेगा, यहां अपनी डीटेल्स भरें 
  • जानकारियां भरने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा, जिसे भरना होगा
  • मागे गए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें
  • अब फॉर्म को सबमिट कर दें
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने पर 10 अकों का ई श्रम कार्ड जारी हो जाएगा

ई श्रम कार्ड के कई फायदे

  • PM सुरक्षा बीमा योजना के तहत कामगारों को 2 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस मिलता है
  • एक्सीडेंट में मौत या दिव्यांग होने पर दो लाख रुपए और आंशिक रूप से विकलांग की स्थिति में भी सरकार से आर्थिक सहायता मिलती है.
  • इसके अपदा या महामारी में भी केंद्र और राज्य सरकार से मदद मिलती है

ई श्रम कार्ड के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट

कौन बनवा सकता है ई श्रम कार्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार का मकसद ई श्रम कार्ड के जरिए असंगठित सेक्टर में काम करने वाले कामगारों को आर्थिक मदद देना है. इसमें चरवाहा, डेयरी वाला, ऑटो ड्राइवर, घर के नौकर, कुक, कुली, हॉकर, सफाई कर्मचारी, मोची, दर्जी, पंचर बनाने वाले लोग, डिलीवरी बॉय, नाई, क्लर्क, नर्स, चाय वाला समेत ऑफिस में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी वाले लोग शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें