How to make 2 crore: स्मार्ट इन्वेस्टिंग... ये वो तरीका है, जिसने सीख लिया, उसे करोड़पति (Crorepati) बनने से कोई नहीं रोक पाया. लेकिन, स्मार्ट इन्वेस्टिंग के लिए जरूरी है. सही जगह और सही टाइम पर निवेश. आमतौर पर निवेशक ऐसे टूल्स की तलाश करता है जो सेफ हों और रिटर्न भी अच्छा मिलता हो. PPF इन्हीं में से एक पॉपुलर स्कीम है. लेकिन, क्या आप जानते हैं पीपीएफ का निवेश वो नहीं कर पाया जो इस फॉर्मूले (Best Investment formula) ने कर दिखाया. ये फॉर्मूला ही आपको भी 2 करोड़ रुपए दिला सकता है. आइये जानते हैं कैसे बनेगा इतना पैसा..

सिर्फ 200 रुपए बचाने हैं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंशियल प्लानर बताते हैं कि रोजाना 200 रुपए यानि एक महीने में 6000 का निवेश काफी है. एक साल के लिए यही आंकड़ा देखें तो 72,000 रुपए बैठता है. अब अगर यही 72,000 रुपए कहीं निवेश किए जाएं तो... आमतौर पर लोग 150,000 रुपए PPF में निवेश करते हैं. यकीनन अच्छा रिटर्न और निवेश सुरक्षित है. लेकिन, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जो न कर सका वो SIP कर दिखाया है. नीचे कैलकुलेशन दी गई है. समझिए और अंदाजा लगाइये.

15 साल तक PPF में लगाया पैसा

एक कंजर्वेटिव इनवेस्टर अपने पैसे को पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसे सरकारी गारंटी वाले इंस्ट्रूमेंट में लगाता है. इसकी खासियत है- निवेश किया गया पैसा- उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम टैक्स फ्री है. अगर आप 6000 रुपए हर महीने PPF में निवेश करते हैं तो सालभर में आपका निवेश होगा 72,000 रुपए. नियमित तौर पर निवेश करते हुए 15 साल की अवधि में ये रकम 19 लाख 52 हजार 740 रुपए होगी. 15 साल PPF की न्यूनतम मैच्योरिटी लिमिट है.

20 साल तक PPF में लगाया पैसा तो...

PPF में 20 साल तक ये रकम जमा करते रहते हैं तो यह रकम 31 लाख 95 हजार 978 लाख रुपए होगी. अब इसे 5 साल और बढ़ा दें तो यह 49 लाख 47 हजार 847 रुपए मिलेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि PPF एक सुरक्षित निवेश है. लेकिन, इसकी ब्याज दर हर तीन महीने पर तय होती हैं. यहां हमने मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी के हिसाब से ही गणना की है. 

6000 रुपए SIP में लगाए तो

अपने पैसे को हर महीने 25 साल तक म्यूचुअल फंड्स SIP में जमा करते हैं तो आपके निवेश की वैल्यू 80 लाख 27 हजार 342 रुपए हो जाती है. यहां 10 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है. अब इसे 30 साल तक बढ़ा दें तो आपको मिलने वाला रिटर्न 1 करोड़ 36 लाख 75 हजार 952 रुपए होगा.

अब 2 करोड़ का कैलकुलेशन समझ लें

एक्सपर्ट्स 10 फीसदी रिटर्न को बेहद सामान्य और कंजर्वेटिव मानते हैं. डाइवर्सिफाइड फंड्स में 12 फीसदी रिटर्न मिलना सामान्य बात है. इस दर के हिसाब से 25 साल में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपए होगी और 30 साल में यह पैसा बढ़कर 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए होगा.