क्या कभी आपने सोचा है कि आपकी खुद की नेटवर्थ कितनी है? आप चाहे सैलरीड एम्पलॉई हों या फिर अपना खुद का बिजनेस चलाते हों या फिर किसी और कैटेगरी में आते हों, आपका अपना नेटवर्थ होगा. हम अकसर सैलरी और खर्चों से ऊपर नहीं देख पाते लेकिन फाइनेंशियल सिक्योरिटी ऐसी चीज है जिसे हमें ज्यादा गंभीरता से लेना चाहिए. हमारी इनकम कितनी है, हमारी सेविंग्स कितनी है, फाइनेंशियल बैकअप कितना है, इसे देखते हुए हमारी नेटवर्थ तय होती है. सेविंग्स के टिप्स तो आप हमेशा देखते होंगे, आपको अपना नेटवर्थ बढ़ाने पर भी काम करना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो अब सवाल उठता है कि आप अपना नेटवर्थ कैसे बढ़ा सकते हैं. यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इतना समझ लीजिए आप धीरे-धीरे ही सही, लेकिन प्लानिंग से चलें तो अपना फाइनेंशियल कद बढ़ा सकते हैं. नेटवर्थ बढ़ाने के लिए एक साल बहुत कम समय है, बिल्कुल, लेकिन अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करें तो आप एक साल में उस स्टैंड से कहीं आगे खड़े होंगे, जहां आप एक साल पहले थे. 

यहां कुछ तीन सिंपल तरीके हैं जिनसे आप अपना नेटवर्थ बढ़ा सकते हैं.

1. अपने रिटायरमेंट फंड को बढ़ाएं

रिटायरमेंट फंड बढ़ाना लॉन्ग टर्म की स्ट्रेटेजी है. हो सकता है कि आज आपको इसका बहुत मतलब न समझ आए, लेकिन रिटायरमेंट फंड बनाना आपका फ्यूचर सिक्योर तो करेगा ही, साथ ही यह आपके नेट वर्थ में भी जुड़ता है. आपके नाम पर कितनी संपत्ति है, आपने कितने पैसे जोड़े हैं, रिटायरमेंट फंड इसका बड़ा सबूत होता है. अगर आप सैलरीड एंप्लॉई हैं तो आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ का पैसा कटता होगा. आप चाहें तो एंप्लॉयर के अलावा जो आपकी ओर से कॉन्ट्रीब्यूशन जाता है, उसे बढ़ा सकते हैं या फिर अलग से प्रॉविडेंट फंड या किसी पेंशन स्कीम में निवेश कर सकते हैं. थोड़े-थोड़े से घड़ा भरता है. आप छोटे निवेश से एक सुरक्षित भविष्य तैयार करने के साथ अपना नेटवर्थ भी बढ़ा रहे हैं. 

2. ज्यादा इंटरेस्ट रेट देने वाले बैंक के साथ सेविंग्स अकाउंट खोलें

सेविंग्स अकाउंट पर बैंक इंटरेस्ट रेट देते हैं. अगर आप निवेश नहीं करते और बैंक में ही अपना पैसा सेव करके रखते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि ऐसी स्थिति के लिए हाई-यील्ड वाले सेविंग्स अकाउंट खुलवा लें. ज्यादा इंटरेस्ट रेट दे रहे बैंक के साथ सेविंग्स अकाउंट खोलने के दो फायदे हैं, पहला आप रिस्क फ्री निवेश कर रहे हैं, दूसरा सेफ पैसे पर आपको इंटरेस्ट मिल रहा है. इससे भी आपका नेटवर्थ बढ़ेगा. यह प्रक्रिया धीमी है, लेकिन रिस्क फ्री है. अगर रिस्क लेना है तो निवेश के बहुत से कई तरीके हैं, जो आपके पैसे पर पैसा बनाएंगे.

3. निवेश के कई टूल हैं, निवेश करें

आपके इन्वेस्टमेंट टूल को देखते हुए यह तरीका जोखिम से भरा हो सकता है, लेकिन फिर कई ऐसे निवेश के टूल हैं, जो कम रिस्की हैं. आप चाहें तो स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं. इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह पर आप छोटे-छोटे निवेश करके भी अपना पैसा बढ़ा सकते हैं. अपने रिस्क टॉलरेंस और गोल के हिसाब से आप अपने टूल्स चुन सकते हैं. स्टॉक के अलावा आपके पास म्युचुअल फंड, बॉन्ड, सॉवरेन गोल्ड जैसे और भी कई इन्वेस्टमेंट टूल हैं, जहां आप निवेश कर सकते हैं.