इमरजेंसी में हो पैसों की जरूरत तो ये ऑप्शन आ सकते हैं आपके काम, ऐसे मिलेगा लोन
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ये आपके काम आ सकता है. साथ ही अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर आपको आसानी से लोन भी मिल जाता है. आइए जानते हैं और क्या हैं लोन के विकल्प.
अचानक इमरजेंसी की कंडीशन में अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ जाती है और ऐसे में व्यक्ति के पास जमा फंड न हो, तो कर्ज लेने का विकल्प ही दिमाग में आता है. खासतौर पर कोरोना महामारी में नौकरी और इनकम के सोर्स गंवा चुके लोग, आर्थिक दिक्कत में हैं. आप EPFO में खाता होने पर लोन ले सकते हैं. आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/WhichClaimForm.php पर जाकर भी सारी जानकारी ले सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप इस तरह की इमरजेंसी कंडीशन में आप पैसों का इंतजाम कर सकते हैं.
1. एफडी
अगर आपके पास एफडी है तो ये इस तरह की आपातकालीन स्थिति में बेहद काम आ सकती है. आप जरूरत पड़ने पर इस पर ओवरड्राफ्ट या लोन की सुविधा ले सकते हैं. इसमें अप्लाई करने पर 1-2 दिन में पैसा आपको मिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
2. क्रेडिट कार्ड
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ये एक काम का एसेट है, लेकिन अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप एफडी के जरिए भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. ऐसा करना ज्यादा आसान है और कार्ड जल्दी आप को मिल जाता है.
3. शेयर या म्यूच्युअल फंड
अगर आपने पहले कभी शेयर या म्यूच्युअल फंड में पैसा लगा रखा था तो ये ऐसी इमरजेंसी के हालातों में काम में आ सकता है. आप इस पर लोन ले सकते हैं यह काम भी जल्दी ही हो जाता है.
4. जमा सोना भी आएगा काम
सोना हमेशा से ही इन्वेस्टमेंट का एक बढ़िया जरिया माना जाता है. अगर आपने घर में सोना जमा कर रखा है तो ये आपके आड़े वक्त में काम आ सकता है. आप बेहद आसानी से ये सोना जमा कर इस पर लोन ले सकते हैं. इसमें कोई जोखिम नहीं होता है.
5. PPF पर लोन
लोन पाने का सबसे आसान विकल्प है आपका EPFO अकाउंट. इसके ओपन होने के 3 साल बाद से आपको लोन मिलता है. ये लोन आपको PPF खाता खुलने की 6 साल की अवधि तक मिलता है. खाते में जो आपकी जमा राशि है उसके अधिकतम 25% तक आपको लोन मिल सकता है.
इसके अलावा अगर आपके पास पहले से कोई उपरोक्त सेविंग नहीं है तो आप कुछ डाक्यूमेंट्स की मदद से इंस्टा पर्सनल लोन ले सकते हैं.