SIP को दे दी ये बूस्टर डोज तो तेजी से बढ़ेगा आपका पैसा, जानकर लोग कहेंगे- 'दिमाग तो सही लगाया है बॉस'
SIP में लॉन्ग टर्म में रिटर्न इतना अच्छा मिल जाता है जो गारंटीड रिटर्न देने वाली किसी सरकारी स्कीम में भी आसानी से नहीं मिलता. लेकिन अगर आप इसमें टॉप-अप की बूस्टर डोज दे दें तो आपका पैसा बहुत तेजी से बढ़ सकता है.
Mutual Fund SIP: कोई भी निवेशक किसी स्कीम में मुनाफे का अंदाजा लेकर ही निवेश करता है. यही वजह है कि बीते कुछ समय से SIP काफी तेजी से पॉपुलर हुई है. इसका कारण SIP पर मिलने वाला रिटर्न है. SIP के जरिए आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं. मार्केट लिंक्ड स्कीम होने के बावजूद इसमें वो रिस्क नहीं है, जो सीधेतौर पर शेयर में पैसा लगाने पर होता है.
इसके अलावा SIP में लॉन्ग टर्म में रिटर्न इतना अच्छा मिल जाता है जो गारंटीड रिटर्न देने वाली किसी सरकारी स्कीम में भी आसानी से नहीं मिलता. एक्सपर्ट्स की मानें तो SIP में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है. लेकिन अगर आप SIP में सालाना Top-Up का बूस्टर डोज दे दें तो आपकी SIP रॉकेट बन सकती है और आपके पैसे को साल दर साल बहुत तेजी से बढ़ा सकती है. यहां जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा.
क्या है SIP में Top-Up का बूस्टर डोज
आमतौर पर आप जब SIP शुरू करते हैं तो हर महीने एक निश्चित अमाउंट उसमें निवेश करते हैं. मान लीजिए आपने 10 सालों के लिए 2,000 रुपए की SIP शुरू की तो आप इसे 5, 10, 20 कितने भी सालों के लिए चलाएं, हर महीने 2,000 रुपए ही जमा करेंगे, लेकिन Top-Up SIP एक ऐसी सुविधा है, जिसमें आप अपनी रेगुलर SIP में कुछ न कुछ रकम और जोड़ सकते हैं. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि आपने अपनी नौकरी की शुरुआत में 2,000 रुपए मंथली SIP का ऑप्शन चुना है. हर साल जैसे-जैसे आपकी सैलरी बढ़ रही हो, उस अनुपात में आप SIP में भी हर साल कुछ रकम Top-Up करा सकते हैं.
उदाहरण से समझिए
मान लीजिए कि आप 2,000 की मंथली एसआईपी शुरू करते हैं और हर साल इसमें 10 फीसदी अमाउंट बढ़ा देते हैं. जैसे एक साल 2,000 की एसआईपी चलाई और साल खत्म होने के बाद 2,000 रुपए का 10% यानी 200 रुपए इसमें बढ़ा दिए और इस एसआईपी को 2,200 रुपए का कर दिया. उसके अगले साल आपने 2,200 रुपए का 10% यानी 222 रुपए इसमें और बढ़ा दिए और इस SIP को 2,422 रुपए का कर दिया. इस तरह हर साल आपको एसआईपी के करंट अमाउंट का 10 प्रतिशत अमाउंट बढ़ाना होगा.
देखिए कैसे साल दर साल तेजी से बढ़ेगा पैसा
मान लीजिए कि आप 2000 रुपए से SIP शुरू करते हैं और 10% के टॉप-अप के साथ इस एसआईपी को आप 10 वर्षों तक चलाते हैं तो आपका कुल निवेश ₹3,82,498 होगा, 12 फीसदी के औसत रिटर्न के साथ अगर कैलकुलेट करें तो इस पर आपको ₹2,92,367 का ब्याज मिलेगा और 10 साल बाद कुल ₹6,74,865 रुपए मिलेंगे. लेकिन टॉप-अप के साथ इस SIP को 15 सालों तक जारी रखें तो कुल निवेश ₹7,62,540 होगा, इस पर ब्याज ₹9,74,230 और 15 सालों में आपको आपको कुल ₹17,36,770 मिलेंगे.
वहीं इस पैटर्न के साथ ही 20 साल तक निवेश जारी रखते हैं तो आप कुल ₹13,74,600 निवेश करेंगे, लेकिन 12 फीसदी की दर से ₹26,03,143 का ब्याज मिलेगा और 20 सालों बाद ₹39,77,743 रुपए मिलेंगे. वहीं 25 साल तक लगातार निवेश जारी रखने पर ₹23,60,329 का कुल निवेश होगा, ₹61,90,763 का ब्याज मिलेगा और 25 साल बाद कुल ₹85,51,092 रुपए मिलेंगे.
जबकि अगर आप सिर्फ 2,000 की सिंपल SIP को 10 वर्ष तक चलाएं तो 10 साल में कुल ₹4,64,678 मिलेंगे. 15 साल में 10,09,152 रुपए मिलेंगे, 20 साल में 19,98,296 रुपए और 25 साल तक 2000 रुपए की SIP चलाते रहने पर कुल 37,95,270 रुपए मिलेंगे.