LIC Policy कहीं लैप्स तो नहीं हो गई? इन स्टेप्स में फटाफट चेक कर लें पॉलिसी का स्टेटस
एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के लिए कई तरीके देता है. ऑनलाइन तरीका यूज़र फ्रेंडली है. हम यहां आपको इसके बारे में बता रहे हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा.
अगर आपके पास LIC (Life Insurance Corporation) की कोई पॉलिसी है और कुछ वजहों से आप इसका प्रीमियम नहीं भर पाए हैं, तो हो सकता है कि वो लैप्स हो गई हो. हर पॉलिसी के साथ ऐसी लिमिट होती है कि एक तयशुदा पीरियड के बाद अगर आप प्रीमियम नहीं भरते हैं तो आपकी पॉलिसी बंद हो जाएगी. एक बार आपकी पॉलिसी बंद हो गई तो उसको चालू कराने का मौका बार-बार नहीं मिलता.
लेकिन अभी आपके पास अपनी लैप्स्ड पॉलिसी को रिवाइव कराने का मौका है. जीवन बीमा कंपनी 24 अक्टूबर तक ऐसी पॉलिसीज़ को रिवाइव करने के लिए विंडो ओपन कर रखा है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें- (LIC दे रहा है दूसरा मौका, चालू हो जाएगी बंद हो चुकी पॉलिसी, लेट फीस पर भी मिलेगी छूट)
पॉलिसी लैप्स हुई है या नहीं, ये कैसे चेक करें
रिवाइव कराने के लिए आपको पहले चेक करना होगा कि आपकी पॉलिसी लैप्स हुई है या नहीं. आपको पॉलिसी की डिटेल और यह कब लैप्स हुआ है वो टाइम जानना होगा. एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करने के लिए कई तरीके देता है. ऑनलाइन तरीका यूज़र फ्रेंडली है. हम यहां आपको इसके बारे में बता रहे हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा.
अगर नए यूजर हैं तो-
स्टेप 1: LIC के कस्टमर पोर्टल पर जाएं.
स्टेप 2: "New User" पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नाम, लिंग, जन्मतिथि, पॉलिसी नंबर, इंस्टॉलमेंट प्रीमियम पेमेंट, रजिस्टर्ड मेल आईडी और मोबाइल नंबर की डिटेल भरें.
स्टेप 4: "Proceed" पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब आप ऑनलाइन सर्विसेज़ में जाकर अपना पॉलिसी स्टेटस चेक कर सकते हैं.
रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए प्रोसेस
स्टेप 1: LIC के कस्टमर पोर्टल पर जाएं.
स्टेप 2: "Registered User" पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नाम, जन्मतिथि और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स भरें.
स्टेप 4: लॉगइन करने के बाद "Policy Status" पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इस ऑप्शन के अंदर आप अपना ड्यू प्रीमियम डेट, स्टेटस, लैप्स्ड पॉलिसी, अनपेड प्रीमियम वगैरह सारी डिटेल देख सकेंगे.