How to become Crorepati: सही प्लानिंग और निवेश ही करोड़पति बनने का सफर आसान करता है. फाइनेंशियल प्लानिंग सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी की जा सकती है. इसे चिल्ड्रन प्लानिंग भी कह सकते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों के लिए प्लानिंग करने की सोच रहे हैं. तो मन में सवाल जरूर आता होगा कि हमारे बच्चे कैसे करोड़पति बनेंगे. क्‍या आप भी बच्चों के लिए 1 करोड़ रुपए का कॉरपस तैयार करने की सोच रहे हैं? जवाब आसान है.. सब मुमकिन है लेकिन जवाब लंबी अवधि में मिलेगा.

कहां बनेगा पैसा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक, पोस्ट ऑफिस से लेकर म्यूचुअल फंड (MF) तक हर जगह पैसा बनाने की संभावनाएं हैं. योजनाओं में आप 5 से 10 हजार रुपए महीना निवेश कर सकते हैं. लेकिन, इससे करोड़पति बनने का सपना पूरा नहीं होगा. इसके लिए जरूरी है कोई ऐसी स्कीम जो आपको छोटे निवेश से 1 करोड़ रुपए के लक्ष्य तक पहुंचाए. पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट पंकज मठपाल कहते हैं कि बैंक और डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश से बड़ी रकम तैयार हो सकती है. लेकिन, इन योजनाओं में ब्‍याज उतना नहीं है कि लंबे समय में भी 1 करोड़ का फंड तैयार हो. इसलिए बड़ी रकम के लिए म्यूचुअल फंड सही है.

30 साल में लगातार निवेश से बैंक में तैयार होगा 1 करोड़

> निवेश: 10 हजार रुपए महीना

> ब्याज: 6 फीसदी (अधिकतम)

> निवेश की अवधि: 30 साल

> कितना बनेगा कॉरपस: 1 करोड़ रुपए

पोस्ट ऑफिस में 27 साल में तैयार होगा 1 करोड़

मठपाल के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस में आवर्ती जमा (Recurring Deposit) खोलकर भी आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं. RD पर फिलहाल 7-8 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 

> पोस्ट ऑफिस RD में करें निवेश

> निवेश: 10 हजार रुपए महीना

> ब्याज: 5.8 फीसदी

> 10 साल तक निवेश करने पर भी अधिकतम 16 लाख रुपए ही जमा कर पाएंगे. नियमों के मुताबिक, दो बार ही अपने निवेश को 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.

म्यूचुअल फंड SIP में 26 साल

म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) SIP के जरिए भी आप 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं. इसके लिए हर महीने 600 रुपए का SIP शुरू करना होगा. इसमें 26 साल में आपकी 1 करोड़ रुपए की रकम तैयार हो सकती है. बाजार में कई MF SIP ऐसे हैं जिनमें 20 से 22 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा है. अगर बाजार में ट्रेंड सकारात्‍मक रहता है तो 23 साल में 50 लाख रुपए और 27 साल में 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाएगा.