सफल और अमीर निवेशक बनने के लिए अपनाएं ये Tips
इमरजेंसी फंड से आप अपने रोजमर्रा के खर्चे, बच्चों की स्कूल फीस, बिजली-पानी का बिल जैसी जरूरतों को आराम से पूरा कर सकते हैं.

कोरोना काल ने हमें बचत के मायने सिखा दिए हैं. कब किस वक्त कौन सी विपदा आ जाए, इसके लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए और असमय आने वाली विपदाओं से हम केवल सतर्क रहकर और बचत करके ही निपट सकते हैं. साथ ही सही प्लानिंग से बचत करके भविष्य की आर्थिक जरूरतों को भी पूरा किया जा सकता है.
ज़ी बिजनेस की एक्सपर्ट टीम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लोकर आई है जिनके सहारे आप बचत करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और आप भी अमीर बन सकते हैं.
लंबे समय के लिए करें निवेश
हमें बचत और निवेश में अंतर समझना होगा. निवेश करके आप अपनी बचत में इजाफा करते हैं. इसलिए समय रहते ही निवेश करना शुरू कर दें और ध्यान रखें कि निवेश हमेशा लंबे समय के लिए करें. कम समय के लिए किया गया निवेश कभी भी अच्छा मुनाफा नहीं देता है.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से निवेशकों को अधिक जोखिम लेने का मौका मिल जाता है. लॉन्ग टर्म में आपको अपनी गलतियां सुधारने और नुकसान की भरपाई करने का मौका मिलता है.
टारगेट साफ होना चाहिए
आप निवेश किस काम के लिए कर रहे हैं यह बात साफ होनी चाहिए. क्योंकि हर मकसद के लिए अलग-अलग निवेश किया जाता है. टारगेट को ध्यान में रखते हुए निवेश की रणनीति तैयार करें. बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदने, बच्चों के शादी-ब्याह और रिटायरमेंट के लिए निवेश की प्लानिंग और निवेश की रकम भी अलग होती है.
इसके लिए आप किसी मार्केट एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. एक्सपर्ट की मदद से आप जान पाएंगे कि किसी खास मकसद को पूरा करने के लिए आपको कितने समय तक कितना पैसा निवेश करना होगा.
पहली कमाई से करें निवेश की शुरूआत
अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं और अपने टारगेट को आसानी से हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके जल्द ही निवेश की करने की आदत डालनी होगी. हो सके तो अपनी पहली कमाई से ही निवेश करना शुरू कर दें. जितना जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे उतना ही आपको पैसा कम लगाना होगा और रिटर्न भी अच्छा मिलेगा.
कम निवेश से भी आप लंबी अवधि में बड़ा फंड बना सकते हैं. अगर आप 25-26 साल की उम्र से ही हर महीने छोटी रकम से भी निवेश शुरू करते हैं तो आपके रिटायरमेंट तक यह रकम करोड़ों रुपयों में हो सकती है.
SIP से करें निवेश
सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी सिप ( Systematic Investment Plan-SIP) आपको हर महीने एक निश्चित रकम को म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund) स्कीम में डालने का मौका देता है. सिप के जरिए आप महज 500 रुपये भी निवेश कर सकते हैं.
निवेश में अनुशासन का बहुत महत्व है और एसआईपी आपके इसी अनुशासन को कायम रखता है.
इमरजेंसी फंड
एक सफल निवेशक और अमीर आदमी हमेशा इमरजेंसी फंड बनाकर रखता है. वक्त का किसी को पता नहीं होता. इसलिए जरूरी है कि तमाम बचत और निवेश से अलग आपके पास कम से कम इतना पैसा इमरजेंसी फंड के लिए होना चाहिए जिससे आप 6 महीने तक बिना किसी परेशानी के अपने खर्च चला सकें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस इमरजेंसी फंड से आप अपने रोजमर्रा के खर्चे, बच्चों की स्कूल फीस, बिजली-पानी का बिल जैसी जरूरतों को आराम से पूरा कर सकते हैं. इमरजेंसी फंड से फायदा यह होता है कि जरूरत पड़ने पर आपको अपनी बचत या निवेश को छेड़ना नहीं पड़ता.
आपने अक्सर देखा होगा कि मुसीबत से समय सबसे पहले लोग अपनी एफडी, एलआईजी जैसी बचतों को भी भुनाते हैं. और इससे उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है.
08:36 AM IST