25 साल में गारंटी के साथ बनें करोड़पति- 65 लाख 58 हजार रुपए सिर्फ ब्याज से मिलेंगे, कुल ₹1 करोड़ ज्यादा मिलेगा
How to Become Crorepati: जल्दी निवेश शुरू करें और लंबी अवधि में करोड़ों का फंड तैयार करें. वजह साफ है निवेश पर कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है और बड़ा कॉर्पस रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाता है. एक ऐसी जबरदस्त सरकारी स्कीम है.
How to Become Crorepati: 25 साल में करोड़पति, सुनने में नामुमकिन सा लगता है. लेकिन, मुमकिन है और आसान भी. निवेश और कमाई का एक ही हिट मंत्र है. जल्दी निवेश शुरू करें और लंबी अवधि में करोड़ों का फंड तैयार करें. वजह साफ है निवेश पर कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है और बड़ा कॉर्पस रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाता है. एक ऐसी जबरदस्त सरकारी स्कीम है, जिससे आप लंबी अवधि में करोड़ रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं. खास बात भी समझ लीजिए, इस स्कीम में निवेश पूरी तरह सुरक्षित है. हर साल गारंटी के साथ आपके निवेश पर ब्याज मिलेगा ही मिलेगा. साथ ही टैक्स बचाने में भी ये सरकारी स्कीम आपकी मदद करेगी. कुल मिलाकर टैक्स फ्री इनकम और गारंटीड रिटर्न के साथ करोड़पति बनाने वाली स्कीम है. स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंड फंड (Public Provident Fund Account).
How to become Crorepati with PPF: 25 साल में बनें करोड़पति
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लॉन्ग टर्म के लिए एक हिट स्कीम है. PPF में निवेश की शुरुआत देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंकों में हो सकती है. PPF पर सालाना 7.1% का ब्याज मिलता है. कम्पाउंडिंग का फायदा भी सालाना आधार पर मिलता है. सरकार की तरफ से हर तिमाही ब्याज दरों की समीक्षा होती है. ऐसे में ब्याज दरों में बदलाव के साथ मैच्योरिटी अमाउंट भी घट या बढ़ सकता है. अकउंट की मैच्योरिटी 15 साल होती है. मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के लिए दो बार निवेश को एक्सटेंड किया जा सकता है. निवेश की लिमिट 1.50 रुपए सालाना है. चाहे तो एकमुश्त डालें या फिर हर महीने.
How to become Crorepati: यहां समझिए कैसे करें कैलकुलेट
निवेश की शुरुआत 25 की उम्र में करनी है. हर महीने 12,500 रुपए PPF Account में डालने हैं. 12 महीने में 12500 रुपए के हिसाब से 1.50 लाख रुपए ही निवेश कर सकते हैं. PPF Calculator के हिसाब से समझें तो 15 साल में कुल फंड 40.68 लाख रुपए इकट्ठा होगा. इसमें कुल निवेश 22.50 लाख रुपए और ब्याज से कमाई 18.18 लाख रुपए होगी. अब यहां ट्रिक ये है कि अपने निवेश को 15 साल की मैच्योरिटी के बाद 5 साल के लिए एक्सटेंड करें. जब ये अवधि पूरी हो जाए तो फिर 5 साल के निवेश को बढ़ा दें. ऐसा करने पर कुल निवेश अवधि 25 साल हो जाएगी और PPF अकाउंट में 1 करोड़ 03 लाख 08 हजार 15 रुपए जमा होंगे. इसमें निवेश का हिस्सा तो 37.50 लाख रुपए ही होगा. लेकिन, ब्याज से हुई कमाई 65 लाख 58 हजार रुपए होगी.
How to become Crorepati: EEE का फायदा भी जान लीजिए
PPF में निवेश सिर्फ पैसा बनाने के लिए नहीं बल्कि पैसा बचाने के लिए भी है. यही स्कीम का सबसे बड़ा फायदा भी है. दरअसल, PPF में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. 1.50 लाख रुपए तक निवेश पर टैक्स छूट क्लेम की जा सकती है. वहीं, PPF में निवेश पर ब्याज से हुई कमाई और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी पूरी तरह टैक्स फ्री होती है. इसलिए PPF Investment को EEE कैटेगरी में रखा जाता है. मतलब एक्जम्प्ट, एक्जम्प्ट, एक्जम्प्ट निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी तीनों टैक्स फ्री हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें