₹20,000 कमाने वालों को भी करोड़पति बनाने का दम रखती है SIP, बस बचत और निवेश का ये फॉर्मूला करें अप्लाई
आप चाहे कम कमाएं या ज्यादा, उसमें से कुछ हिस्सा जरूर बचाएं और उसे निवेश करें. आज के समय में निवेश के ऐसे तमाम ऑप्शंस मौजूद हैं, जो छोटे से इन्वेस्टमेंट से भी बड़ी पूंजी तैयार करने की दम रखते हैं. इन्हीं में से एक ऑप्शन SIP है. जानिए कैसे आप इससे करोड़पति बन सकते हैं.
छोटी सैलरी कमाने वाले बचत-निवेश के मामले में अक्सर ये दलील देते हैं कि महंगाई इतनी ज्यादा है कि वो सैलरी से ज्यादा बचत कर नहीं पाते और उनकी पूरी सैलरी तमाम जरूरी खर्चों को पूरा करने में निपट जाती है. ऐसे लोगों को एक कहावत याद रखनी चाहिए कि जितनी चादर हो, उतने ही पैर पसारें. यानी अपने खर्चों को उतना ही बढ़ाएं, जितना आप अपनी आमदनी से संभाल पाएं. दूसरों को देखकर अगर आप ऐसा करेंगे, तो अपने भविष्य का नुकसान कर बैठेंगे.
अगर वास्तव में आपको भविष्य सुरक्षित करना है तो बचत और निवेश की आदत तो हर हाल में डालनी होगी. आप चाहे कम कमाएं या ज्यादा, उसमें से कुछ हिस्सा जरूर बचाएं और उसे निवेश करें. आज के समय में निवेश के ऐसे तमाम ऑप्शंस मौजूद हैं, जो छोटे से इन्वेस्टमेंट से भी बड़ी पूंजी तैयार करने की दम रखते हैं. इन्हीं में से एक ऑप्शन SIP है. आप बेशक 20,000 रुपए महीने कमाते हों, लेकिन अगर आप अपनी सैलरी से एक हिस्सा लंबे समय तक SIP में लगाते रहें तो छोटे से कॉन्ट्रीब्यूशन से भी आप खुद करोड़पति बना सकते हैं. यहां जानिए कैसे-
बचत-निवेश को लेकर इस फॉर्मूले का करें इस्तेमाल
आप बेशक हर महीने 20,000 रुपए कमाते हों, लेकिन इसमें से भी आपको हर महीने थोड़ा पैसा जरूर बचाना चाहिए. कितना बचाएं इसके लिए आपको 70:15:15 का फार्मूला अपनाना होगा. 70:15:15 में आप अपनी कमाई का 70% अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रखें, 15% रकम से इमरजेंसी फंड बनाएं और 15% रकम को निवेश करें. 20,000 रुपए का 70 फीसदी हुआ 14 हजार यानी आपको अपने सारे खर्चों को 14,000 रुपए से निपटाना होगा. 15-15% यानी 3000-3000 रुपए, इसमें से 3000 रुपए आपको हर महीने इमरजेंसी फंड के लिए जमा करने हैं ताकि मुश्किल समय में आपको अपने निवेश को न छूना पड़े. वहीं बाकी के 3000 रुपए आपको हर महीने SIP में निवेश करने होंगे.
ऐसे बनेंगे करोड़पति
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. म्यूचुअल फंड्स में औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है. साथ ही इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. ऐसे में आपका पैसा तेजी से वेल्थ में तब्दील होता है. अगर आप हर महीने 3000 रुपए लगातार 30 वर्षों तक निवेश करते हैं तो 30 सालों में आप कुल 10,80,000 रुपए निवेश करेंगे. लेकिन इस पर 12 फीसदी के हिसाब से आपको 95,09,741 रुपए सिर्फ ब्याज से मिलेंगे. इस तरह 30 सालों में आप 1,05,89,741 रुपए के मालिक होंगे.
चूंकि SIP मार्केट लिंक्ड स्कीम है, इसलिए इसका रिटर्न मार्केट पर ही आधारित होता है. इसलिए कई बार लॉन्ग टर्म में आपको 12 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न भी मिलने की संभावना होती है. मान लीजिए कि आपको रिटर्न 14 प्रतिशत के हिसाब से मिल गया तो आपको 30 साल बाद 1,66,71,167 रुपए मिलेंगे. इस तरह आप छोटी सी SIP से बड़ी रकम जोड़ सकते हैं और मामूली सैलरी से अपने लिए बड़ा रिटायरमेंट फंड तैयार कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)