म्यूचुअल फंड में निवेश काफी आसान हो गया है. अब घर बैठे भी निवेशक म्यूचुअल फंड में पैसा लगा सकता है. पेटीएम जैसे वॉलेट तक म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा देते हैं. जल्द ही वॉट्सऐप के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश की बात की जा रही है. हालांकि, अभी भी कई ऐसे ऐप हैं, जिनके म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश किया जा सकता है. दरअसल, लोग म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें, कौन सा फंड चुनें, किसके अपना फाइनेंशियल पार्टनर बनाए जैसे सवालों में घिरे रहते हैं. ऐसे ही निवेशकों के लिए मोबाइल के जरिए निवेश करना बेहद आसान है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोबाइल से म्यूचुअल फंड निवेश

  • तकरीबन सभी AMCs ने ऐप लॉन्च किए हैं.
  • इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म के भी ऐप आ चुके हैं.
  • मोबाइल ऐप के जरिए निवेश अब आसान.
  • ऐप के जरिये डायरेक्ट निवेश कर सकते हैं. 

ऐप से निवेश कैसे करें?

  • म्यूचुअल फंड ऐप को डाउनलोड करें .
  • मोबाइल ऐप पर खुद को रजिस्टर करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद KYC वेरीफाई करें.
  • निवेश के लिए म्यूचुअल फंड्स चुनें.
  • लक्ष्य, अवधि के हिसाब से निवेश करें. 

म्यूचुअल फंड निवेश के टिप्स

  • निवेश अभी तक नहीं किया तो अब कर सकते हैं.
  • निवेश में जितनी देरी, उतना कम फायदा होगा.
  • छोटी रकम से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
  • एकमुश्त निवेश भी जब चाहें तब संभव है.

FD/PPF के मुकाबले म्यूचुअल फंड क्यों?

  • FD और PPF पर तय ब्याज मिलता है.
  • FD-PPF पर 6 से 8 फीसदी के करीब ब्याज मिलता है.
  • FD-PPF के मुकाबले लिक्विड फंड्स ज्यादा बेहतर.
  • लिक्विड फंड्स में लॉक-इन नहीं पर रिटर्न FD जितना.
  • म्यूचुअल फंड्स में आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है.
  • म्यूचुअल फंड निवेश महंगाई को मात देने में कारगर.

डिजिटाइजेशन और MF इंडस्ट्री

  • डिजिटाइजेशन से पेपरलेस ट्रांजैक्शन में मदद मिली है.
  • डिजिटल होने से लेन-देन तेजी से हो रहा है.
  • UPI, नेट बैंकिंग, ऑटो-पे जैसे कई पेमेंट मोड हैं. 
  • डिजिटल लेन-देन से पारदर्शिता बढ़ी है.

मोबाइल से म्यूचुअल फंड निवेश

  • मोबाइल वॉलेट से म्यूचुअल फंड निवेश कर सकते हैं.
  • पेटीएम, मोबिक्विक समेत कई वॉलेट देते हैं ये सुविधा.
  • कई AMCs ने भी अपना ई-वॉलेट लॉन्च किया है.
  • AMC- Asset Managment Company
  • लेन-देन के साथ म्यूचुअल फंड निवेश का भी मौका.

SEBI के नियम

  • वॉलेट से निवेश के लिए सेबी ने तय किए नियम.
  • डिडिटल वॉलेट से निवेश की सीमा तय की गई है. 
  • एक वित्त वर्ष में `50,000 तक निवेश कर सकते हैं.
  • वॉलेट पर भी बैंक खाते के जरिये निवेश संभव.
  • कैशबैक, क्रेडिट कार्ड से निवेश नहीं कर सकते हैं.

कितना निवेश संभव?

  • मोबाइल वॉलेट से म्यूचुअल फंड में डायरेक्ट निवेश.
  • वॉलेट से भी SIP या STP निवेश कर सकते हैं.
  • एकमुश्त निवेश भी मोबाइल वॉलेट से कर सकते हैं. 
  • म्यूचुअल फंड में कम से कम `100 निवेश की शुरुआत.

कैसे करें निवेश?

  • अपने मोबाइल में वॉलेट इंस्टॉल करें.
  • वॉलेट पर दिए गए दिशा-निर्देश पढ़ें.
  • KYC की शर्त पूरी करनी होगी.
  • निवेश से पहले हर आशंका दूर करें.
  • राय-मशविरा कर सही फंड्स चुनें.
  • सवालों का जवाब लें, फिर निवेश करें. 

कितना चार्ज देना होगा?

  • म्यूचुअल फंड में डायरेक्ट निवेश पर चार्ज नहीं.
  • निवेश बढ़ाएं या रोकें, वॉलेट कोई चार्ज नहीं वसूलता.
  • AMCs की तरफ से कुछ चार्जेज वसूले जा सकते हैं.
  • एग्जिट लोड जैसा चार्ज आपको देना पड़ सकता है.

क्या है निवेश का तरीका?

  • जब आप मोबाइल वॉलेट से निवेश करते हैं.
  • बैंक खाते से पैसे AMC को जाते हैं.
  • फंड रिडीम किया तो पैसा बैंक खाते में आता है.
  • कुछ ई-वॉलेट ने म्यूचुअल फंड के लिए ऐप लाया है.
  • ऐप पर म्यूचुअल फंड निवेश का पूरा ब्यौरा मिलता है.
  • ऐप के जरिये आप अपने निवेश पर नजर रख सकते हैं.