सिर्फ 333 रुपए का निवेश आपको बना देगा करोड़पति, जानिए कैसे बढ़ेगा पैसा
हर अभिभावक अपना और बच्चों का फ्यूचर सिक्योर करने के लिए अलग-अलग बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. इनमें MF, SIP, RD, FD और अन्य कई तरह के इंस्ट्रूमेंट मौजूद हैं.
हर अभिभावक अपना और बच्चों का फ्यूचर सिक्योर करने के लिए अलग-अलग बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. इनमें MF, SIP, RD, FD और अन्य कई तरह के इंस्ट्रूमेंट मौजूद हैं. 'जी बिजनेस' की खास पेशकश MF हेल्पलाइन में आज हम आपको बता रहे हैं कि म्यूचुअल फंड में कितना निवेश आपको जरूरत भर की रकम जुटाने में मददगार होगा और इसमें कितना समय लगेगा. इसमें हमने अलग जगहों से लोगों के सवाल लिए हैं.
1. मुकेश आर्य
बिहार की राजधानी पटना निवासी मुकेश आर्य ने बताया कि म्यूचुअल फंड में हर महीने 7000 रुपए का निवेश जारी है. उन्होंने बताया-मेरा लक्ष्य 20 साल बाद 1 करोड़ रुपए इकट्ठा करने का है. मुकेश का सवाल यह है कि क्या मौजूदा निवेश से उनका लक्ष्य हासिल हो जाएगा? क्या फंड का चुनाव सही है?
मुकेश का पोर्टफोलियो
> UTI MNC Fund
> UTI Mid Cap Fund
> UTI Transportation and Logistics Fund
> SBI Blue Chip Fund
> SBI Debt Hybrid Fund
मुकेश को सलाह
> आपका मौजूदा निवेश थिमैटिक फंड में ज्यादा है
> 20 साल में 1 करोड़ रुपए के लिए 10,000 रुपए का SIP हर महीने करें
> निवेश को लार्ज कैप और मिड कैप फंड में बांटें
इन फंड्स में निवेश करें
> ICICI Pru Blue Chip: 2,000
> UTI Midcap Fund : 1,000
> AXIS Mid cap : 2,000
> SBI Bluechip Fund : 2,000
> Mirae Emerging Bluechip: 3,000
> Total : 10,000
2. शशांक शर्मा
शशांक की उम्र 27 साल है. उनक मुताबिक वह MNC में नौकरी करते हैं और म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू किया है. वह 8000 रुपए का निवेश कर रहे हैं. और 4000 रुपए का निवेश बढ़ाना चाहते हैं. उनका लक्ष्य 15 साल के लिए निवेश का है. वह इस निवेश से घर, कार, बच्चों की पढ़ाई और रिटायरमेंट के लिए रकम जुटाना चाहते हैं. उन्होंने 10 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस भी ले रखा है. इसका हर साल 11023 रुपए प्रीमियम भरते हैं. वह नया टर्म प्लान भी लेना चाहते हैं. उनका सवाल है कि वह किन फंड्स में निवेश करें?
शंशाक का पोर्टफोलियो
> Mirae Asset Large Cap Fund
> Canara Robeco Emerging Equities
> Kotak Standard Multicap Fund
> Franklin India Equity Fund
शशांक को सलाह
> मौजूदा निवेश और 4000 रुपए की नई SIP से `70 लाख का फंड तैयार होगा
> नये निवेश में से 2000 रुपए ICICI Pru Blue Chip में करें
> 2000 रुपए Kotak Standard Multi Cap में लगाएं
> ICICI Pru के साथ टर्म प्लान ले सकते हैं
> इसमें 2 करोड़ रुपए का सम इंश्योर्ड मिलेगा
> हेल्थ इंश्योरेंस कवर को भी बढ़ाएं
3. मनोज जगूड़ी (Facebook)
> म्यूचुअल फंड में 21,000 रुपए का निवेश जारी है
> मैं 10 से 20 साल के लिए निवेश करना चाहता हूं
> घर खरीदने के लिए 10 साल में `40 लाख चाहिए
> 20 साल बाद बच्चों की शिक्षा के लिए `1 करोड़ चाहिए
> रिटायरमेंट के लिए NPS में निवेश जारी है
> NPS में सरकार का योगदान 10,000 रुपए है
> मौजूदा निवेश से क्या लक्ष्य होंगे पूरे?
> क्या कोई बदलाव करने की जरूरत है?
मनोज का पोर्टफोलियो
> Reliance Large Cap Fund
> ICICI Prudential Blue Chip Fund
> Kotak Standard Multi Cap Fund
> Mirae Asset Emerging Blue Chip Fund
> ABSL Tax Relief 96
> Axis Midcap Fund
> HDFC Small Cap Fund
> Tata Equity PE Fund(2000)
मनोज को सलाह
> आपका पोर्टफोलियो अच्छा है
> मौजूदा निवेश से (CAGR@14%) `1.4 करोड़ का कॉर्पस होगा तैयार
> अपने निवेश को हर 6 महीने में रिव्यू करते रहें
> रिटर्न के आधार पर स्विच करते रहें
4. निरुपम मोंडाल : म्यूचुअल फंड में 20,000 रुपए/महीने निवेश जारी है. मेरे पोर्टफोलियो को लेकर आपकी राय दीजिए?
निरुपम का पोर्टफोलियो
> ICICI Prudential Bluechip Fund
> ICICI Prudential Value Discovery Fund
> Aditya Birla Sun Life Tax Relief 96
> Axis Midcap Fund
> HDFC Small Cap Fund
निरुपम को सलाह
> आपने अपने लक्ष्यों को लेकर जानकारी नहीं दी है
> रिस्क प्रोफाइल के बारे में भी कोई जानकारी नहीं
> आप अगर वेल्थ क्रिएशन के लिए निवेश कर रहे हैं
> अगर आप 10 से ज्यादा सालों के लिए निवेश कर रहे हैं
> मौजूदा निवेश से 75-80 लाख रुपए का कॉर्पस तैयार होगा
> अभी मिड और स्मॉल कैप में आपका 45% एक्सपोजर है
> लार्ज कैप में 25%, मल्टी कैप 30% है
> जोखिम क्षमता कम तो मिड और स्मॉल कैप में निवेश कम करें
5. भौमिक, उम्र : 35 वर्ष
> म्यूचुअल फंड में 7000 रुपए प्रति महीने का निवेश जारी है
> 50 हजार रुपए ICICI Pru Wealth Builder में लगाया है
> परिवार की सुरक्षा के लिए टर्म इंश्योरेंस भी ले रखा है
> तीन LIC पॉलिसी भी चल रही हैं
> बच्चे के लिए चाइल्ड प्लान लेना चाहता हूं
> कौन-सा चाइल्ड प्लान बेहतर होगा?
> मेरे पोर्टफोलियो को लेकर राय दीजिए
भौमिक का पोर्टफोलियो
> Reliance Large Cap Fund
> Reliance Vision Fund
> Reliance Value Fund
> ICICI Pru Wealth Builder
टर्म इंश्योरेंस
> HDFC Life Click 2 Protect Plus : 50 लाख रुपए
> Max Online Term Insurance : 1 करोड़ रुपए
> Oriental Medical Insurance : 5 लाख रुपए
LIC पॉलिसी
> Jeevan Labh 3
> Jeevan Saral 1
> Jeevan Anad 1
भौमिक को सलाह
> आप ने अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग की है
> आपका टर्म प्लान सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए का है
> टर्म प्लान को 1 करोड़ रुपए और बढ़ाएं
> हेल्थ इंश्योरेंस में सम इंश्योरेंस बढ़ाने की सोचें
> आप चाहें तो अलग से 10 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं
> आप 25 लाख रुपए का सुपर टॉप-अप भी कर सकते हैं
> आप HDFC या AXIS का चाइल्ड प्लान ले सकते हैं
> MF चाइल्ड प्लान बैलेंस्ड फंड कैटेगरी के फंड होते हैं
> इनमें लॉक इन पीरियड होता है