करोड़पति बनने की राह आसान बनाएगा ये फॉर्मूला, मामूली सी रकम का करना होगा निवेश
How to become a crorepati: आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या वास्तव में 20 साल में करोड़पति बना जा सकता है. इसका जवाब 'हां' में है.
करोड़पति बनना कोई मुश्किल काम नहीं है. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या वास्तव में 20 साल में करोड़पति बना जा सकता है. इसका जवाब 'हां' में है. हालांकि, यह एक चुनौतीपूर्ण काम है कि आपके निवेश पर लगातार बेहतर रिटर्न मिले लेकिन हां, अगर आप निवेश के उपयुक्त विकल्प में अनुशासित तरीके से निवेश करते हैं तो यह संभव है. इसके लिए आपको सही स्कीम्स का चयन करना होगा और समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो की बैलेंसिंग करनी होगी.
कैसे बन सकते हैं 20 साल में करोड़पति
निवेशकों के धन को बढ़ाने में म्युचुअल फंडों का बड़ा योगदान है. लंबे समय में इक्विटी म्युचुअल फंड रिटर्न भी अच्छा देते हैं. म्युचुअल फंडों के सिस्टेमेटिक इंन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेश का एक बेहतरीन जरिया है. आप सिप के जरिए म्युचुअल फंडों में हर महीने एक निश्चित का निवेश कर सकते हैं और उस पर बेहतर रिटर्न अर्जित कर सकते हैं. हालांकि, म्युचुअल फंडों में निवेश करने से पहले निवेशकों को अपनी मॉजूदा आर्थिक स्थिति और जोखिम उठाने की क्षमता का आकलन कर लेना चाहिए ताकि उनके निवेश की निरंतरता बनी रहे.
इन तीन फॉर्मूले का न छोड़ें साथ
विशेषज्ञों का मानना है कि करोड़पति बनने के लिए सिर्फ निवेश ही काफी नहीं है. यह सुनिश्चित करें कि जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है उसी हिसाब से आप निवेश की रकम में भी इजाफा करें. अनावश्यक खर्च न करें और लंबी अवधि के नजरिए से स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग करें.
सही स्कीम चुनकार प्लानिंग के साथ करें निवेश
लंबी अवधि में धनवान बनना सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि आपके पैसों में लगातार बढ़ोतरी होती रहे. इसलिए, अच्छा रहेगा के आप खुद या किसी फाइनेंशियल प्लानर की मदद से अपना निवेश पोर्टफोलियो डिजाइन करें. निवेश पोर्टफोलियो बनाते समय विभिन्न स्कीम्स का सही मिश्रण होना भी जरूरी है ताकि जोखिम भी कम हो और आपको बेहतर रिटर्न भी मिले.
ये हैं कुछ खास म्युचुअल फंड जिन्होंने 10 साल में दिया है बेहतर रिटर्न
20 साल में ऐसे बने करोड़पति
अगर आप 20 साल में करोड़पति बनना चाहते हैं तो यह आसान सा काम है. इसके लिए आपको हर महीने मात्र 10,000 रुपये का निवेश सिप के जरिए इक्विटी म्युचुअल फंडों में करना होगा. अगर आपके निवेश पर औसत 13 फीसदी का लाभ भी मिलता है तो आप 20 साल में 1,13,32,424 रुपये प्राप्त करेंगे. अगर आप समय-समय पर अपने निवेश की राशि में इजाफा करते हैं तो यह लक्ष्य पाना और भी आसान होगा.