हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों का होम लोन हुआ महंगा, जानिए किस कंपनी की कितनी हैं ब्याज दरें
होम लोन लेकर घर खरीदना अब और महंगा हो गया है. बैंकों के बाद अब हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी है.
नई दिल्ली : होम लोन लेकर घर खरीदना अब और महंगा हो गया है. बैंकों के बाद अब हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी है. मंगलवार को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि फंड की लागत बढ़ने की वजह से उसने ब्याज दरों में 0.20% की बढ़ोतरी की है. 35 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए, जहां महिला आवेदक या सह-आवेदक है, ब्याज दरें 8.80% कर दी गई हैं. 35 लाख रुपये से अधिक राशि के होम लोन के लिए ब्याज दरें 8.95% कर दी गई हैं. इंडियाबुल्स का होम लोन 0.05% और महंगा होगा अगर आवेदक महिला नहीं है.
पिछले हफ्ते देश की जानी मानी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने ब्याज दरों में 0.10% का इजाफा किया था. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने भी अपनी ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. विभिन्न स्लैब के लिए एचडीएफसी की नई दरें 8.80% से 9.05 फीसदी हो गई हैं.
जहां तक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की बात है तो 50 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए इसकी ब्याज दरें 8.85 फीसदी है. वेतनभोगी महिला ग्राहकों के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये तक के होम लोन की ब्याज दरें 8.70 फीसदी तय की गई है.