House Rent allowance Hike: DA के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का HRA कब बढ़ेगा? सैलरी में आएगा 20,160 रुपए का उछाल
House Rent allowance Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. DA बढ़ने के साथ-साथ HRA में भी रिविजन होगा. फिलहाल, 27 फीसदी की दर से इसका भुगतान हो रहा है.
House Rent allowance Hike: केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए साल 2022 में अच्छी खबर आने वाली है. जल्द ही उनका महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है. फिलहाल 31% की दर से महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का भुगतान हो रहा है. महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ ही दूसरे अलाउंस भी बढ़ चुके हैं. इन अलाउंस में सबसे अहम और जरूरी अलाउंस हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) है.
महंगाई भत्ते के 25% क्रॉस होने के साथ ही HRA भी रिवाइज हो गया है. सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर 28 फीसदी किया था. DA के 25 फीसदी क्रॉस होते ही HRA भी खुद रिवाइज हो गया. HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है. हालांकि, अक्टूबर में सरकार ने महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया है. अब सवाल ये है कि डीए बढ़ने के बाद HRA का अगला रिविजन कब होगा?
कर्मचारियों को मिल रहा है HRA का फायदा
Department of Personal and training- DoPT के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर हुआ है. सभी कर्मचारियों को बढ़े हुए HRA का फायदा मिलने लगा है. शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी की दर से HRA दिया जा रहा है. यह बढ़ोतरी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू है. लेकिन, सरकार ने अपने 2015 में जारी एक मेमोरेडम में कहा था कि HRA को बढ़ते DA के साथ समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा. एक रिविजन हो चुका है. अगला रिविजन कब होगा और कितना होगा?
3% और बढ़ेगा HRA
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हाउस रेंट अलाउंस में भी अगला रिविजन 3% का होगा. अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर HRA 30 फीसदी हो जाएगा. लेकिन, यह तभी होगा जब महंगाई भत्ता (Dearness allowance revise) 50% के पार हो जाएगा. मेमोरेडम के मुताबिक, DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है, जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y Class वालों के लिए यह 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.
कैसे कैलकुलेट होता है HRA?
7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,000 रुपए महीना है तो उसका HRA 27 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेट होता है. साधारण कैलकुलेशन से समझें तो...
- HRA = 56000 रुपए x 27/100= 15120 रुपए महीना
- 30% HRA होने पर = 56,000 रुपए x 30/100= 16,800 रुपए महीना
- HRA में कुल अंतर: 1680 रुपए महीना
- सालाना HRA में इजाफा- 20,160 रुपए
अभी तक कितना मिलता था HRA
7th Pay Commission जब लागू हुआ तब HRA को 30, 20 और 10 फीसदी के दायरे से घटाकर 24, 18 और 9 फीसदी कर दिया गया था. साथ ही इसकी 3 कैटेगरी बनाई थी X, Y और Z. उस दौरान DA को शून्य कर दिया गया था. उस वक्त ही DoPT के नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र था कि जब DA 25 फीसदी के मार्क को क्रॉस कर जाएगा तो HRA खुद रिवाइज होकर 27 फीसदी हो जाएगा और जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी क्रॉस करेगा तो HRA भी रिवाइज होकर 30 फीसदी पहुंच जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
HRA में X,Y और Z कैटेगरी क्या है?
X कैटेगरी में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर आते हैं. इन शहरों में जो केंद्रीय कर्मचारी तैनात हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिलेगा. वहीं, Y कैटेगरी के शहरों में 18 फीसदी होगा और Z कैटेगरी में 9 फीसदी होगा.
10:30 AM IST