पर्सनल लोन (Personal loan) की जरूरत कभी ना कभी हर किसी को पड़ती है. ऐसे में आपको खुद से कुछ सवाल जरूर पूछने चाहिए, ताकि आपको बाद में दिक्कत ना हो. आपको चेक करना होगा कि आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से लोन ले लेना चाहते हैं या फिर किसी बैंक से. साथ ही ये सवाल भी पूछना चाहिए आप लोन के कितने दिन में और कैसे चुकना करना चाहते हैं. आइए जानते हैं इन 7 सवालों के बारे में.

1- कितने पैसों की जरूरत है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको कोई भी लोन लेने से पहले खुद से ये सवाल पूछना चाहिए कि आपको कितने पैसों की जरूरत है. अगर आपको काफी कम पैसे चाहिए तो आपको सबसे पहले दोस्तों-रिश्तेदारों से कुछ पैसे उधार मांगने चाहिए. अगर पैसे ना मिलें तो क्रेडिट कार्ड से छोटा लोन लेना चाहिए. बैंक से बड़ा लोन लेना ऐसे वक्त में समझदारी नहीं है.

2- कितने वक्त में चुका सकते हैं लोन?

आपको 30 दिन के भीतर मासिक किस्तों में लोन कंपनी या बैंक को वापस चुकाना होगा. अधिकांश लोन देने वाले 6 महीने से 7 साल के बीच की ईएमआई बनाते हैं. आप जितनी जल्दी लोन चुकाएंगे आपको उतना ही कम ब्याज चुकाना होगा, लेकिन ये भी ध्यान रहे कि अगर आपके पास चुकाने के लिए पैसे कम पड़ते हैं तो आप लोन डिफॉल्टर भी हो सकते हैं. तो लोन लेने से पहले ही अपनी कमाई के आधार पर यह तय कर लें कि आप कितने दिन में लोन वापस चुका पाएंगे.

3- कितना लग रहा है ब्याज?

अगर आप लोन लेंगे तो आपको ब्याज चुकाना ही होगा. ऐसे में आपको ये पहले ही देख लेना है कि कहां से आपको सस्ती दर पर लोन मिल रहा है. यह दर कई बार लोन की अवधि के हिसाब से भी कम ज्यादा होती है. तो लोन लेने से पहले इस बात पर भी गौर करें और सही दर पर सही अवधि के लिए लोन लें, ताकि बाद में आपको अधिक पैसे ब्याज के तौर पर ना चुकाने पड़ें.

4- ईएमआई चुकानी है या एकमुश्त पैसे चुकाएंगे?

अगर आप लोन लेते हैं तो अधिकतर कर्जदाता अगले ही महीने से ईएमआई लेना शुरू कर देते हैं. ऐसे में लोन लेते वक्त आपको ये ध्यान रखना है कि आप अगले ही महीने से ईएमआई चुका पाएंगे या नहीं. यह भी ध्यान रखें कि कितनी ईएमआई चुका सकते हैं. कई बार लोगों को लोन की जरूरत होती है, क्योंकि कहीं से उनके पैसे नहीं मिल पाते या कहीं उनके पैसे फंसे होते हैं. ऐसे में वह चाहते हैं कि एक तय अवधि के बाद लोन की पूरी रकम ब्याज समेत चुका दी जाए. इसलिए भी लोन लेने से पहले आपको खुद से ये सवाल करना जरूरी है.

5- पर्सनल लोन पर लग रही हैं कौन सी फीस?

अगर आप पर्सनल लोन लेने वाले हैं तो आपको ये पहले से ही पता होना चाहिए कि उस पर कौन-कौन सी फीस लग रही हैं. ऐसा ना हो कि आपको ब्याज दर तो बहुत आकर्षक लगे, लेकिन आपको अलग से प्रोसेसिंग फीस, फाइलिंग फीस, इंश्योरेंस समेत कई तरह के चार्ज चुकाने पड़ रहे हों. ऐसे में आपको लोन की जो दर सामने दिख रही होगी, असल में वह लोन आपको उससे काफी महंगा पड़ सकता है.

6- क्रेडिट स्कोर कितना है?

लोन लेते वक्त क्रेडिट स्कोर बड़े काम आता है. कोई भी बैंक आपको लोन देने से पहले ये स्कोर जरूर देखता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम दर पर भी लोन मिल सकता है. ऐसे में आपके पास मोलभाव करने की ताकत होती है. अच्छा क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर होने का मतलब है कि आपके लोन वापस चुकाने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं. 

7- लोन के पैसे कितने दिनों में चाहिए?

अगर आप लोन लेने जा रहे हैं तो एक बड़ा सवाल ये भी रहता है कि आपको लोन के पैसे कितने दिनों में चाहिए? कुछ बैंक ऑनलाइन तरीके से महज 10 सेकेंड में भी लोन देने का ऑफर करते हैं, वहीं कुछ बैंक लोन के पैसे बैंक खाते में ट्रांसफर करने में 10 दिन तक का वक्त लगा देते हैं. तो अगर आपको उसी हिसाब से लोन के लिए आवेदन करना चाहिए.