All About NPS: सुखी रिटायरमेंट का बेहतरीन ऑप्शन है NPS, टैक्स बचाने में भी है मददगार
सस्ते में बेहतर फंड जमा करने के बेहतरीन माध्यमों में से एक है नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS. 2004 में यह सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया था और 2009 में इसे आम जनता के लिए भी चालू किया गया.
आपने कभी सोचा है कि अभी आप नौकरीपेशा हैं और हर महीने आपकी सैलरी आ रही है लेकिन रिटायरमेंट के बाद पैसे कहां से आएंगे? हो सकता है आप बैंक या कहीं और पैसे बचा रहे हों लेकिन क्या उससे आपकी रिटायरमेंट के बाद की पेंशन की जरूरतें पूरी हो जाएंगी? रिटायरमेंट के बाद पर्याप्त कैश फ्लो बने रहने से आप अपने शौक के साथ-साथ अपनी जरूरतें भी बिना किसी पर निर्भर हुए पूरी कर सकते हैं. सस्ते में बेहतर फंड जमा करने के बेहतरीन माध्यमों में से एक है नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS. 2004 में यह सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया था और 2009 में इसे आम जनता के लिए भी चालू किया गया.
NPS के फायदे नहीं हैं कम
अगर आप युवा हैं, खास तौर से 20 से 35 साल के हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. अच्छा रिटर्न, फ्लेक्सिबिलिटी और टैक्स बेनिफिट इसके प्रमुख लाभ है. हाल ही में इसे 100% टैक्स फ्री कर दिया गया है. मतलब अब यह PPF की तरह ही छूट-छूट-छूट (EEE) की श्रेणी में आ गया है.
दो तरह के होते हैं NPS अकाउंट
NPS अकाउंट दो तरह के होते हैं- टियर 1 और टियर 2. टियर 1 अकाउंट खुलवाना जरूरी है तभी आप टियर 2 अकाउंट खुलवा सकते हैं. टियर 1 एक पेंशन अकाउंट है जो अनिवार्य है और जिसमें से पैसे निकालने की इजाजत नहीं है, लेकिन टियर 2 एक स्वैच्छिक सेविंग्स अकाउंट है, जिसमें सब्स्क्राइबर जब चाहे तब पैसे निकाल सकते हैं.
NPS में निवेश के मिलते हैं दो विकल्प
आम लोगों को NPS में निवेश करने के लिए दो विकल्प मिलते हैं- एक्टिव च्वॉइस और ऑटो च्वॉइस. एक्टिव चॉइस के तहत आप एसेट क्लास इक्विटी (E), गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स (C), गवर्नमेंट सिक्योरिटी (G) और वैकल्पिक निवेश योजनाओं (A) में निवेश कर सकते हैं. इक्विटी में आप अधिकतम 50 फीसदी का निवेश कर सकते हैं वहीं A क्लास में अधिकतम निवेश की सीमा 5% है. ऑटो च्वॉइस में आपकी उम्र के उनुसार विभिन्न एसेट क्लास में निवेश किया जाता है.
कम से कम कितने पैसे करवा सकते हैं जमा?
NPS के टियर 1 अकाउंट में सालाना कम से कम 1,000 रुपये जमा करवाना जरूरी है. आप चाहें तो नो मिनिमम बैलेंस वाला टियर 2 अकाउंट भी खुलवा सकते हैं जिससे आप जब चाहें पैसे निकाल भी सकते हैं. यह सबसे सस्ता विकल्प इसलिए है कि फंड मैनेजमेंट चार्ज के तौर पर आपको सिर्फ 0.1% देना होता है.
कैसे खुलवाएं NPS का खाता
18 से 60 साल तक के लोग NPS का खाता खुलवा सकता है. इसके लिए भारतीय नागरिक होना या भारतीय निवास के पते वाला NRI होना जरूरी है. KYC नियमों का पालन करते हुए आप आसानी से NPS का खाता खुलवा सकते हैं. आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा. eNPS प्लेटफॉर्म के लिए आप इसके लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.