डॉक्टरों, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ (health workers) समेत तमाम उन लोगों, जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं, को सरकार ने 50 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस देने का ऐलान किया है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने वालों और इस वायरस से प्रभावित मरीजों के इलाज में लगे सभी लोगों को 50 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस (medical insurance) दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीतारमण ने कहा कि यह योजना देश के 20 लाख चिकित्साकर्मियों को मदद करेगी, यदि वह इस योजना का लाभ उठाना चाहें. उन्होंने डॉक्टरों और श्रमिकों की सराहना करते हुए कहा कि यह लोग कोविड-19 प्रभावित मरीजों और जनता द्वारा सफेद पोशाक में भगवान की तरह पूजे जा रहे हैं.

सरकार का यह कदम चिकित्साकर्मियों के लिए बड़ी राहत देने वाला होगा क्योंकि कोरोना वायरस मरीजों (Coronavirus patients) की देखभाल करने में ये लोग अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह इंश्योरेंस तीन महीने के लिए ही होगा. 

बता दें कि दुनियाभर में कई डॉक्टर, मरीजों का इलाज करने के दौरान इस वायरस के संक्रमण का शिकार हो गए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुआ आर्थिक संकट से निपटने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के लिए 1.7 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज की भी घोषणा की है. यह पैकेज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब और प्रवासी श्रमिकों के लिए है. यह पैकेज कोरोनावायरस प्रकोप के दौरान गरीबों की समस्या को कम करने के लिए उन्हें भोजन और उनके हाथ में पैसा देगा.