नवंबर महीने में GST Collections 1 लाख 67 हजार 929 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 15 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. FY24 में यह छठा महीना रहा जब जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1.6 लाख करोड़ रुपए के मार्क को पार किया. एक साल पहले नवंबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन 145867 करोड़ रुपए रहा था. अक्टूबर महीने का कलेक्शन 172003 करोड़ रुपए रहा था.

जानें केंद्र और राज्य का हिस्सा कितना रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर में जीएसटी के रूप में सरकारी खजाने में कुल 1,67,929 करोड़ रुपए आए. इसमें CGST का आंकड़ा 30,420  करोड़ रुपए, SGST का आंकड़ा 38,226 करोड़ रुपए और IGST का आंकड़ा 87,009 करोड़ रुपए रहा. सरकार ने CGST के लिए 37,878 करोड़ रुपए और SGST के लिए 31,557  करोड़ रुपए का सेटलमेंट  IGST से किया है.

 

FY24 में अब तक कैसा रहा कलेक्शन?

FY24 में अब तक के जीएसटी कलेक्शन की बात करें तो नवंबर महीने में यह 167929 करोड़ रुपए, अक्टूबर महीने में 172003 करोड़ रुपए, सितंबर महीने में 162712 करोड़ रुपए, अगस्त महीने में 159068 करोड़ रुपए, जुलाई महीने में 165105 करोड़ रुपए, जून महीने में  161497 करोड़ रुपए, मई में 157090 करोड़ रुपए और अप्रैल में 187035 करोड़ रुपए रहा जो अब तक का सबसे ज्यादा है.

लेट फेस्टिव सीजन का नंबर पर रहा असर

GST कलेक्शन को लेकर  BDO India इंडिया की इनडायरेक्ट टैक्स पार्टनर एंड लीडर गुंजन प्रभाकरन ने कहा कि  मंथली आधार पर कलेक्शन में गिरावट आई है. सालाना आधार पर 15 फीसदी का ग्रोथ रहा है. फेस्टिव सीजन के इस बार लेट होने के कारण नवंबर में सालाना आधार पर यह ग्रोथ दिखा है.