• होम
  • जीएसटी
  • GST Council Meeting 2023 Highlights: GST काउसिंल का बड़ा फैसला, इन आइटम्स पर घटा टैक्स, राब, पेसिंल-शार्पनर हुआ सस्ता

GST Council Meeting 2023 Highlights: GST काउसिंल का बड़ा फैसला, इन आइटम्स पर घटा टैक्स, राब, पेसिंल-शार्पनर हुआ सस्ता

Written By:संजीत कुमार Updated on: February 20, 2023, 10.47 AM IST,

49th gst council meeting 2023 live updates finance minister nirmala sitharaman to chair meeting today new delhi discussion on GoM reports on appellate tribunals, tax evasion by gutkha firms

GST Council Meeting Live: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले हुए हैं. जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी दी. वित्त मंत्री ने कहा, राब (लिक्विड जैगरी) और पेेंसिलव शार्पनर पर जीएसटी दरों (GST Rate) में कटौती की गई है. वित्त मंत्री ने कहा, सभी राज्यों को बकाया मुआवजा जारी किया गया है. केंद्र ने राज्यों को 16,982 करोड़ रुपये जारी किए. पान मसाला, गुटखा GoM की सिफारिशें मंजूर कर ली गई हैं.  कैपेसिटी बेस्ड टैक्सेशन लागू करने का फैसला किया गया. सख्त कंप्लायंस लागू करने की सिफारिश की गई. GST अपीलेट ट्रिब्यूनल पर रिपोर्ट मंजूर कर लिया गया है. राज्यों के आग्रह पर परिभाषा बदले जाएंगे.

हाइलाइट्स

Sat, Feb 18, 2023, 05:33 PM

GST Council Meeting Live: नेशनल टेक्सिंग एसेंजीस पर GST नहीं लगेगा

जीएसटी काउंसिल ने प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि  नेशनल टेक्सिंग एसेंजीस पर GST नहीं लगेगा. अब एग्जामिनेशन फीस पर GST नहीं लगेगा. अभी एग्जामिनेशन फीस पर 18% GST लगता है

Sat, Feb 18, 2023, 05:30 PM

GST Council Meeting Live: ऑनलाइन गेमिंग पर जीओएम रिपोर्ट

सीतारमण ने कहा, ऑनलाइन गेमिंग पर GoM की रिपोर्ट को आज की बैठक में नहीं लिया जा सका क्योंकि GoM के अध्यक्ष, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा हैं और वह राज्य में चुनाव के कारण आने में असमर्थ थे.

Sat, Feb 18, 2023, 05:27 PM

GST Council Meeting Live: MUV पर फिलहाल नहीं लगेगा टैक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने कहा कि एसयूवी (SUV) की तर्ज पर एयूवी (MUB) पर टैक्स लगाने का फैसला टल गया है. जीएसटी काउंसिल ने एनुअल रिटर्न दाखिल करने में देरी के लिए विलंब शुल्क के रेशनलाइजेशन की भी सिफारिश की है.

 

Sat, Feb 18, 2023, 05:24 PM

GST Council Meeting Live: टैक्सेशन सिस्टम में बदलाव

जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्सेशन सिस्टम में बदलाव किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा, टैक्स चोरी रोकने के लिए टैक्सेशन सिस्टम में बदालव किया गया. पहले प्रोडक्शन पर Ad Valorem Tax लगता था.

Sat, Feb 18, 2023, 05:16 PM

GST Council Meeting Live: मिलेट्स को अगली जीएसटी काउंसिल में विचार किया जाएगा

वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी काउंसिल की बैठक में मोटे अनाज (Millets) को अगली जीएसटी काउंसिल की बैठक में विचार किया जाएगा. वहीं, सीमेंट पर अभी कमिटी में विचार नहीं हुआ.

Sat, Feb 18, 2023, 05:14 PM

GST Council Meeting 2023 Live Updates: पान मसाला, गुटखा GoM की सिफारिशें मंजूर

जीएसटी टैक्स को प्रोडक्शन पर लगाने पर भी फैसला लिया गया. पान मसाला और गुटखा पर अब प्रोडक्शन के हिसाब से जीएसटी लगेगा. कैपेसिटी बेस्ड टैक्सेशन लागू करने का फैसला किया गया.

Sat, Feb 18, 2023, 05:12 PM

GST Council Meeting 2023 Live Updates:  सभी राज्यों को बकाया मुआवजा जारी किया गया

वित्त मंत्री ने कहा, सभी राज्यों के अभी तक जीएसटी कंपनसेशन को आज दे दिया जाएगा . कुल 16982 करोड़ का कुल कंपनसेशन दिया जाएगा.

Sat, Feb 18, 2023, 05:09 PM

GST Council Meeting 2023 Live Updates: राब पर जीरो  फीसदी टैक्स

वित्त मंत्री ने बताया कि राब (लिक्विड गुड) पर टैक्स को जीरो कर दिया है. खुलेज में बेचे जाने वाले राब पर जीएसटी 18 फीसदी से जीरो कर दिया है. यानी इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. हालांकि, प्री-पैकेज्ड राब पर 18% से 5% किया गया है.

Sat, Feb 18, 2023, 03:54 PM

GST Council Meeting 2023 Live Updates: पेंसिल-शार्पनर पर घटा टैक्स

जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेंसिल और शार्पनर पर जीएसटी की दरें घटाने का फैसला हुआ है. वित्त मंत्री नेक हा, पेंसिल और शार्पनर पर जीएसटी दरें 18% से घटाकर 12% कर दिया गया है.

Sat, Feb 18, 2023, 03:03 PM

GST Council Meeting Live: जीएसटी ट्रिब्यूनल पर नहीं बनी सहमति

जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक में जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल पर सहमति नहीं बनी है. इस पर कुछ राज्यों के सुझावों को शामिल कर लिया गया है. साथ ही, ट्रिब्यूनल मामले को अगली बैठक के लिए स्थगित कर दिया गया. नए सुझवों के साथ सभी सदस्यों को नया ड्राफ्ट भेजा जाएगा. जीएसटीएटी पर एक मंत्रिसमूह का पिछले साल जुलाई में गठन हुआ था, जिसके अध्यक्ष हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हैं. इस जीओएम ने सलाह दी है कि न्यायाधिकरणों में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता के साथ-साथ केंद्र और राज्यों से दो न्यायिक सदस्य और एक तकनीकी विभाग का सदस्य होना चाहिए.

Sat, Feb 18, 2023, 02:58 PM

GST Council Meeting Live: पान मसाला-गुटखा पर टैक्स चोरी रोकने की व्यवस्था

पान मसाला और गुटखा उद्योग द्वारा कर चोरी की जांच पर ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह (GoM) की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी.

Sat, Feb 18, 2023, 02:53 PM

पान मसाला-गुटखा पर टैक्स चोरी रोकने की व्यवस्था

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पान मसाला और गुटखा उद्योग द्वारा कर चोरी की जांच पर ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह (GoM) की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी.

 

Sat, Feb 18, 2023, 02:51 PM

GST Council Meeting Live: ऑनलाइन गेमिंग पर नहीं होगी चर्चा

ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो पर GST पर मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट जीएसटी काउंसिल की बैठक में विचार-विमर्श के लिए नहीं आ सकती है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं और इसमें उनके राज्य के समकक्ष शामिल हैं.

Sat, Feb 18, 2023, 02:48 PM

GST Council Meeting Live: मोटे अनाज पर घट सकता है GST

मिलेट प्रोडक्ट्स पर जीएसटी घटाने पर चर्चा हो सकती है. साथ ही खुले में बिकने वाले मिलेट प्रोडक्ट्स पर जीएसटी खत्म करने का फैसला हो सकता है. GST Council की बैठक में मिलेट्स प्रोडक्ट्स पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% हो सकता है.

Sat, Feb 18, 2023, 02:46 PM

बैठक का एजेंडा

GST काउंसिल अपनी बैठक में अपीलेट ट्रिब्यूनल का गठन करने और पान मसाला और गुटखा कारोबार में टैक्स चोरी को रोकने के लिए तंत्र पर चर्चा कर सकती है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Mahanagar Gas ने सुबह-सुबह दी बुरी खबर, CNG के दाम में 2 रुपए की बढ़ोतरी

इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss

पॉजिटिव ट्रिगर्स के बीच तैयार है Trade Setup, जानें अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी