देश में 2600 से अधिक फर्जी कंपनी खोलकर भारत सरकार के राजस्व को अरबों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह के दोनों सरगना को सेक्टर-20 पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर ठगी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि लंबे समय से वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी पर नोएडा पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस उपायुक्त (अपराध) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इनके साथ ही गिरोह के 32 आरोपी अब तक पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. गिरफ्त में आए दोनों आरोपी उद्यमी हैं और इनका मेटल का कारोबार है. अवस्थी ने बताया कि जीएसटी फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड हरियाणा के सोनीपत निवासी अजय शर्मा एवं संजय जिंदल के तौर पर हुई है.

फर्जी GST रजिस्ट्रेशन के खिलाफ चलाया अभियान

सरकार ने पिछले साल जीएसटी फ्रॉड के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसमें जीएसटी अधिकारियों को फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन के खिलाफ अच्छी सफलता मिली थी. विभाग ने दिसंबर, 2023 तक 44,015 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) दावों में शामिल 29,273 फर्जी कंपनियों का पता लगाया है. इससे 4,646 करोड़ रुपये का राजस्व बचाने में मदद मिली थी. इन मामलों में 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया.