बड़ी फार्मा कंपनी Divi's Lab को मिला 82 करोड़ का GST डिमांड नोटिस; पढ़ें डीटेल
Divi's Laboratories को जीएसटी अथॉरिटी की ओर से जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी गई फाइलिंग में बताया है कि उसे 82 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है.
फार्मा सेक्टर की बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी Divi's Laboratories को जीएसटी अथॉरिटी की ओर से जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी गई फाइलिंग में बताया है कि उसे 82 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है. अगर कंपनी के शेयर प्राइस की बात करें तो Divi's Laboratories Ltd का शेयर प्राइस दोपहर 1 बजे के आसपास 22 अंकों या 0.63% की तेजी के पास 3,557 रुपये पर चल रहा था.
कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी ने बताया कि उसे हैदराबाद के जीएसटी कमिश्नरेट की ओर से 82,04,24,880 की IGST की डिमांड की गई है, इसमें उनसे ब्याज और जुर्माने की मांग भी की गई है. एक्सचेंज को दिए गए नोटिस में कंपनी ने कहा कि उसे यह आदेश सीजीएसटी नियम, 2017 के नियम 96 के तहत दिए गए आईजीएसटी के रिफंड की वसूली से जुड़ा हुआ है, जिसका कथित तौर पर जीएसटी अधिनियम, 2017 ('जीएसटी कानून') के प्रावधानों के संदर्भ में गलती से दावा किया गया है. इसमें ₹82,04,24,880 के आईजीएसटी लागू ब्याज और जुर्माना के साथ ₹82,04,24,880 जो कि (कर राशि का 100%) की मांग की गई है.
कंपनी ने ये भी कहा है कि उसने मामले पर विचार किया है और अपीलीय प्राधिकरण के पास जीएसटी कानून के टाइम लिमिट के अंदर अपील डालने का फैसला किया है. कंपनी को उम्मीद है कि उसके पक्ष में फैसला आएगा और उसके ऊपर कोई मैटीरियल फाइनेंशियल प्रभाव नहीं पड़ेगा.