GST Council Meeting Updates: जीएसटी काउंसिल की बैठक में Molasses पर जीएसटी 28 परसेंट से घटाकर 5 परसेंट करने का फैसला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ENA यानी एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहॉल पर भी लगने वाले टैक्स पर सफाई आ सकती है. ईएनए का इस्तेमाल शराब तैयार करने में होता है. 

मिलेट्स आटे पर भी GST में कटौती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीएसटी काउंसिल ने मोलासेस पर GST 28% से घटाकर 5% किया. पाउडर फॉर्म के मिलेट्स पर GST कटौती का फैसला किया गया है. मिलेट्स के बने आटे पर भी जीएसटी में कटौती की गई है. मिलेट्स से बने आटे खुले में बेचने पर GST नहीं लगेगा.

गेमिंग कंपनियों को GST नोटिस का मामला भी उठा

जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग कम्पनियों को भेजे गाये नोटिस पर चर्चा हुई. बीते दिनों खबर आई थी कि डेल्टा कॉर्प को करीब 18000 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया गया है. इस मामले को लेकर  गोवा और दिल्ली ने जीएसटी काउंसिल में मुद्दा उठाया. गोवा ने कहा कि 3000 करोड़ कि कम्पनी की 18000 करोड़ का नोटिस  जारी किया गया है. इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि DGGI इंडिपेंडेंट एजेंसी है.

सुषमा स्वराज भवन में आयोजन

जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक का आयोजन सुषमा स्‍वराज भवन में किया गया. इस बैठक में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (विधानमंडल के साथ) के वित्त मंत्रियों और केंद्र सरकार और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

51वीं बैठक में क्या फैसले लिए गए थे?

इससे पहले 51वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक 2 अगस्त, 2023 को हुई थी. इस बैठक में कैसिनो, हॉर्स रेसिंग और ऑनलाइन गेमिंग आदि को लेकर जीएसटी दरों को लेकर फैसला लिया गया था. इसके बाद 52वीं बैठक आज होने जा रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें