GST Council: ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी के फैसले पर पुनर्विचार की मांग, AAP ने की स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बुधवार कोऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी कर लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है
ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी Tax: जीएसटी परिषद की बैठक से पहले दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी कर लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है. जीएसटी परिषद बुधवार को अपनी बैठक में 28 फीसदी प्रतिशत Tax लगाने के लिए ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो में सप्लाई प्राइस के निर्धारण तौर-तरीकों को अंतिम फैसला दे सकती है.
ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
आतिशी ने मंगलवार को ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इसके चलते आतिशी ने कहा कि यह वे बैठक में उनका मुद्दा उठाएंगी.आतिशी ने ट्वीट कर कहा की पिछले महीने जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी Tax लगाने का फैसला किया था. स्टार्ट-अप परिवेश के कई उद्यमियों और निवेशकों ने इसक फैसले का विरोध किया है. क्योंकि उनका मानना है कि इस फैसले से तेजी से बढ़ता यह उद्योग जल्द नष्ट हो जाएगा.
ऑनलाइन गेमिंग कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी Tax
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता और राज्यों के मंत्रियों मौजूदगी में 11 जुलाई को हुई परिषद की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग कसीनो और घुड़दौड़ में दांव के पूरे मूल्य पर 28 फीसदी कर लगाने को मंजूरी दी। इसके बाद केंद्र और राज्य कर अधिकारियों वाली लॅा समिति ने Income Tax Department के लिए सप्लाई प्राइस की गणना के संबंध में जीएसटी परिषद के विचार के लिए Draft रुल तैयार किए हैं.
Zee Business Hindi Live