GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की बैठक इस हफ्ते के अंत में होने वाली है. इस बात की लगातार चर्चा है कि इस बार की मीटिंग से क्या रेट रिवीजन निकलकर आता है. EV Battery, इंश्योरेंस कंपनी, मिलेट्स पर जीएसटी को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं. फिटमेंट कमिटी की सिफारिशें सामने आई हैं, जिसके बाद जीएसटी परिषद से इसपर साफ फैसला आ सकता है.

मिलेट्स पर जीएसटी घटेगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेट्स पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने की सिफारिश की गई है. मिलेट्स से बने आटे को खुले में बेचने पर जीएसटी नहीं लगेगा. फिटमेंट कमिटी ने ऐसा प्रावधान करने की सिफारिश की है कि अगर आप प्री-पैकेज्ड मिलेट्स बेच रहे हैं तो आपको 18 फीसदी जीएसटी देना होगा, वहीं अगर इन अनाजों का आटा भेज रहे हैं तो इसके लिए 12 फीसदी जीएसटी लगेगा.

EV Battery पर लगेगा झटका?

फिटमेंट कमिटी ने ईवी बैटरी पर जीएसटी कटौती की मांग नहीं मानी है. इंड्रस्ट्री की ओर से ईवी बैटरी पर 18 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट जीएसटी की सिफारिश भी थी. कमिटी की दलील थी कि ईवी बैटरी का इस्तेमाल बस गाड़ियों में नहीं होता, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक में भी होता है, ऐसे में इस सिफारिश को नहीं माना जा सकता है. कमिटी ने EV Battery पर जीएसटी कटौती की मांग को मानने से इनकार करते हुए कहा कि लिथियम बैटरी का उपयोग मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी होता है, ऐसे में EV बैटरी पर टैक्स कटौती नहीं की जा सकती है. इसके अलावा, मेटल स्क्रैपिंग पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म से जीएसटी वसूलने की सिफारिश थी, लेकिन फिटमेंट कमिटी ने कहा है कि रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म से टैक्स वसूलना ठीक नहीं होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें